ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल में तबले के नेशनल रिकॉर्ड का प्रयास

ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल में तबले के नेशनल रिकॉर्ड का प्रयास

देहरादून, 22 मई। ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के छात्र प्रत्यक्ष ने आज एक घण्टा सैंतालिस मिनट तक लगातार तबला वादन करके नेशनल रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया। प्रत्यक्ष सातवीं कक्षा का छात्र है। उनके इस प्रयास की अनकट रिकॉर्डिंग इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भेज दी गई है।

ग्लोबल स्कूल के ऑडिटोरियम में प्रत्यक्ष ने 2ः30 बजे भारतीय संगीत में सबसे ज्यादा इस्तमाल होने वाले वाद्य यंत्र पर अपनी उंगलियां थिरकानी शुरू की और ये सिलसला 4ः17 बजे तक नॉन स्टॉप चला। कार्यक्रम के दौरान आब्जर्वर्स मौजूद रहे।

बारह वर्षीय प्रत्यक्ष ने पांच साल की उम्र में तबला वादन शुरू किया था। आज रिकॉर्ड बनाने के लिए प्रत्यक्ष अलग-अलग तालों पर तबला बजाते दिखे।

प्रत्यक्ष के पिता – डॉ0 संजीव कुमार ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में सिविल इंजीनियरिंग के एचओडी हैं।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email