Top Banner
निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर में 123 लोगों ने कराई जांच

निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर में 123 लोगों ने कराई जांच

रेनबो न्यूज़ * 2/6/23

देहरादून स्थित वेलमेड हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने दी सेहत संबंधी जानकारियां।

रविवार को वेलमेड हॉस्पिटल मे सशस्त्र सैनिक व सेवानिवृत सैनिको के लिए नि:शुल्क स्वास्थय जांच शिविर का आयोजन किया। जिसमें लगभग 123 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। कैंप में ईसीजी, ब्लड़ प्रेशर, ब्लड़ शुगर व डॉक्टर परामर्श निशुल्क था।

हैल्थ कैंप का शुभारम्भ वरिष्ठ कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ. चेतन शर्मा , नगर निगम पार्षद राजेश परमार और सांसद प्रतिनिधि महेश पाडें जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस मौके वेलमेड हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर चेतन शर्मा ने बोला कि रूटीन चेकअप कराने से ही हार्ट अटैक को रोका जा सकता है वर्तमान समय में इंसान की भाग दौड़ भरी जिंदगी में स्वास्थ्य के लिए समय निकालना बहुत जरूरी हो गया है।

इस मौके पर सेना , वायु सेना, ओर आई टी बी पी के वरिष्ठ अधिकारी ने भी निशुल्क कार्डियक हैल्थ कैंप का लाभ लिया ।
इस मौके पर डॉक्टर ईशान शर्मा, सुनील ककुरेती, मोहम्मद यासिन, अनिल कुमार, पुष्पा रावत आदि मौजूद रहे।

Please share the Post to: