विवाद: बीजेपी के कार्यक्रम के बाद सीएम के सामने मंडल पदाधिकारी को युवक ने जड़ा थप्पड़

विवाद: बीजेपी के कार्यक्रम के बाद सीएम के सामने मंडल पदाधिकारी को युवक ने जड़ा थप्पड़

बीजेपी के मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के बाद हुआ विवाद, थप्पड़ युवक की जमकर पिटाई

Dehradun (Rainbow News) 27 June: बीजेपी के मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच गुत्थम गुत्था हो गई। इतना ही नहीं सीएम धामी के सामने ही कार्यकर्ताओं में खूब ताल घूंसे चले।

मंगलवार को आईटीडीए ऑडिटोरियम में भाजपा का मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम आयोजित हो रहा था। कार्यक्रम समाप्त होने से ठीक पहले सीएम धामी बाहर निकले। उन्होंने गेट के पास ही मीडिया कर्मियों से बातचीत अभी शुरू ही की थी कि ऑडिटोरियम के अंदर पार्टी के कार्यकर्ता व एक युवक के बीच विवाद हो गया। बताया गया कि एक युवक ने पार्टी के मंडल पदाधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया। इससे अन्य कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने युवक को धुन डाला।

इस बीच एक महिला ने युवक का बचाव करते उसे बाहर निकाला। अन्य लोग भी उसके पीछे पिटाई करते हुए दौड़ने लगे। वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया। कुछ पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव कर युवक को पिटाई से बचाया और उन्हें अलग थलग किया गया। एक दो मिनट के इस घटनाक्रम की वजह से कार्यक्रम स्थल पर काफी देर तक हंगामे की स्थिति रही।