Top Banner
भूकंप के झटकों से हिली धरती, लोगों में दहशत

भूकंप के झटकों से हिली धरती, लोगों में दहशत

रेनबो न्यूज़*13/6/23

उत्तरभारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. ताजा जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 मापी गई है. जम्मू के डोडा इलाके में भूकंप का केंद्र था. जम्मू कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. पंजाब की राजधानी और केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटका लगते ही चंडीगढ़ में हड़कंप मच गया और कई लोग अपने घरों से बाहर की ओर भागे. चंडीगढ़ में 10 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस होते रहे.

भूकंप के झटके दिल्ली, नोएडा समेत एनसीआर के इलाके में महसूस किए गए. दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक धरती डोलने लगी. जम्मू-कश्मीर से लेकर चंडीगढ़ तक लोगों ने झटके महसूस किए जाने की जानकारी दी. फिलहाल किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है. भूकंप के झटके पड़ोसी देश पाकिस्तान व चीन में भी महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने जानकारी दी है कि भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के डोडा में रहा था और भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 बताई जा रही है. वहीं यूरोपियन-मेडेटेरेनियम सीस्मोलॉजिकल सेंटर (ईएसपीसी) ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 किमी दक्षिण पूर्व में रिक्टर पैमाने पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया है.

Please share the Post to: