रेनबो न्यूज़*12/6/23
भ्रष्टाचार के आरोपों मे घिरे उद्यान निदेशक हरमिंन्द्र बवेजा को सस्पेंड कर दिया गया है। मुख्यमंत्री धामी ने लगातार मिल रही भ्रष्टाचार की शिकायतों के चलते सख्त एक्शन लेते हुए उद्यान निदेशक को सस्पेंड कर दिया। निदेशक बवेजा पर गलत नियुक्ति से लेकर कई योजनाओं में गड़बड़ी के आरोप थे,जिसको लेकर पूर्व में जांच के आदेश भी दिए गए थे।
गौरतलब है कि उद्यान विभाग के निदेशक बवेजा पर कई आरोप लगे हैं। उद्यान विभाग की तमाम योजनाओं को लेकर उन पर सवाल खड़े होते रहे हैं। सूत्रों की मानें तो उद्यान निदेशक के खिलाफ विभिन्न स्रोतों से मिल रही शिकायतों के आधार पर यह एक्शन लिया गया है। बताया गया कि बवेजा की शासन स्तर पर भी जांच चल रही थी लेकिन यह ठंडे बस्ते में पड़ी थी। अब मुख्यमंत्री धामी ने इस मामले में बड़ा कदम उठाते हुए बवेजा को निलंबित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
काबिलेगौर है कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जबरदस्त मुहिम छेड़ी हुई है। अभी कुछ दिन पहले ही आईएएस रामविलास यादव को जेल भेजकर उन्होंने साफ और सख्त संदेश दिया है कि भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी कार्मिक को बख्शा नहीं जाएगा। अब बवेजा के खिलाफ कठोर एक्शन लेकर धामी ने जता दिया है कि भ्रस्टाचारियों के लिए उत्तराखंड में कोई जगह नहीं है।