Top Banner
देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं व्यापारीः धामी

देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं व्यापारीः धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि व्यापारी, उद्यमी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ और ब्रांड इंडिया के सबसे अच्छे ब्रांड अंबेसडर भी हैं। अगले 25 वर्षों में जब भारत एक अर्थव्यवस्था के रूप में विकसित होगा, उसमें व्यापारियों, उद्यमियों का अहम योगदान होगा।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यह बात रविवार को एक होटल में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में कही। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत सबसे तेजी से निरंतर बढ़ती अर्थव्यवस्था है। देश में व्यापार, प्रौद्योगिकी, पर्यटन और प्रतिभा के 4टी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कहा कि पीएम मोदी ने 9 वर्ष के कार्यकाल में समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं देश को दी। जिनसे गरीब से गरीब व्यक्ति को रोटी, कपड़ा और मकान की सुविधा आसानी से प्राप्त हो रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोवा और देहरादून के बीच डायरेक्ट हवाई सेवा शुरू की जा रही है। मात्र दो घंटे में देहरादून से गोवा पंहुचा जा सकेगा। हमारी सरकार द्वारा एमएसएमई और महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। सरकार व्यापार विकास को सुविधाजनक बनाने व निवेश को आकर्षित करने के लिए आवश्यक इकोसिस्टम तैयार कर रही है।

उन्होंने कहा कि वन्दे भारत ट्रेन के शुभारम्भ पर प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड को विकास के नवरत्न की बात कही। जिसके तहत केदारनाथ-बदरीनाथ धाम में ₹1300 करोड़ से पुनर्निर्माण, ₹2500 करोड़ की लागत से केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे का कार्य किया जा रहा है। मानसखंड मंदिर माला मिशन पर काम किया जा रहा है। राज्य में 4000 से अधिक होम स्टे रजिस्टर्ड हो चुके हैं। 16 ईको टूरिज्म डेस्टिनेशन का विकास किया जा रहा है। ऊधमसिंह नगर में एम्स सेटेलाइट सेंटर का विस्तार किया जा रहा है। ₹2,000 करोड़ की टिहरी लेक डेवलपमेंट परियोजना पर कार्य हो रहा है। ऋषिकेश-हरिद्वार को एडवेंचर टूरिज्म और योग की राजधानी के रूप में विकसित किया जा रहा है। टनकपुर-बागेश्वर रेललाइन पर भी जल्द काम शुरू होगा।

Please share the Post to: