Top Banner
उत्तरकाशी के तपोवन में फंसे ‘ट्रैकिंग’ दल को एसडीआरएफ ने  बचाकर निकाला

उत्तरकाशी के तपोवन में फंसे ‘ट्रैकिंग’ दल को एसडीआरएफ ने  बचाकर निकाला

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 2/6/23

देहरादून|उत्तरकाशी-तपोवन में फंसे सात ट्रेकरों को एसडीआरएफ (SDRF) ने रेस्क्यू किया है। यह ट्रेकिंग दल गंगोत्री से तपोवन जा रहा था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण रास्ते में फंस गया था। जानकारी के अनुसार दल 31 मई को गंगोत्री से तपोवन के लिए ट्रेकिंग पर निकला था। तपोवन जाते हुए रास्ते में अचानक से मौसम खराब हो गया, जिस पर ट्रैकर्स का आगे बढ़ना मुश्किल हो गया। सभी रास्ते में ही फंस गए। इसकी जानकारी जब आपदा विभाग को मिली तो आपदा नियंत्रण कक्ष से एसडीआरएफ को इसकी सूचना दी गई।

सात सदस्यीय ट्रेकिंग दल के तपोवन में फंसने की जानकारी मिलने पर एसडीआरएफ की टीम अपर उपनिरीक्षक पंकज घिल्डियाल के नेतृत्व में तत्काल तपोवन के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ की टीम ने लगभग 24 किमी का पैदल ट्रेक कर इस सात सदस्यीय दल को खोजा निकाला। साथ ही सबको सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया गया।

इस दल में देहरादून निवासी राहुल चंदेल (38), उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले मनोहर तोमर (28), उनके भाई देवेश तोमर (36), उत्तरकाशी के भटवाड़ी निवासी गाइड राकेश रावत तथा नेपाल मूल के तीन पोर्टर—कुष्णा, गणेश और तिलक शामिल थे।

Please share the Post to: