Breaking: पहाड़ों में आफत की बारिश, उत्तरकाशी में बादल फटा, एसडीआरएफ रेस्क्यू से 3 शव बरामद

Breaking: पहाड़ों में आफत की बारिश, उत्तरकाशी में बादल फटा, एसडीआरएफ रेस्क्यू से 3 शव बरामद

घटना पर मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुःख

बारिश को लेकर मौसम विभाग का अनुमान एक बार फिर सही साबित हुआ। राज्य के कई जिलों में जहां अत्यंत भारी वर्षा जारी है, वहीं उत्तरकाशी जिले के मांडव गांव में बादल फटने से घरों में मलबा घुस आया।

उक्त के संदर्भ में उज्जेली (जिला उत्तरकाशी) में तैनात एसडीआरएफ के टीम प्रभारी, निरीक्षक जगदम्बा प्रसाद को डीडीएमओ, उत्तरकाशी महोदय द्वारा सूचित कराया गया कि पोस्ट से लगभग 3 किमी आगे गंगोरी रोड पर मांडव गांव में नाले से पानी आने पर गांव में कुछ व्यक्ति फंसे है।

उक्त सूचना पर टीम तुरंत घटनास्थल हेतु रवाना हुई, जहां बादल फटने के कारण घरों में मलबा घुस आया था व दो महिलाओं व एक बच्ची का पता नहीं लग पा रहा था। एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू कर कुछ लोगो को सकुशल बाहर निकाला गया व तीन शवो को मलबे से बाहर निकाला गया।

मृत तीनों एक ही परिवार से थे- 
माधुरी देवी (उम्र 36), पत्नी – देवानंद भट्ट
ऋतु देवी (उम्र 32), पत्नी- दीपक भट्ट
तृष्वी (उम्र 3), पुत्री – दीपक भट्ट

रविवार शाम उत्तरकाशी जनपद के ग्राम कंकराड़ी, मांडों में अतिवृष्टि/बादल फटने की दुःखद घटना हुई है। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुँच गयी है। डीएम को राहत और बचाव कार्य शीर्ष प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर से प्रभावितों की कुशलता की कामना करता हूँ।

Please share the Post to: