Top Banner
उत्तराखंड के इन तीन चिकित्सा इकाइयों को लक्ष्य पुरस्कार से किया गया सम्मानित

उत्तराखंड के इन तीन चिकित्सा इकाइयों को लक्ष्य पुरस्कार से किया गया सम्मानित

रेनबो न्यूज़* 25/6/23 

उत्तराखंड के तीन नए चिकित्सा इकाइयों को भारत सरकार के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) और लक्ष्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसमें नैनीताल स्थित बी.डी. पांडे जिला अस्पताल, चंपावत स्थित जिला चिकित्सालय और हरिद्वार स्थित उपजिला चिकित्सालय रुड़की को एनक्यूएएस और लक्ष्य पुरस्कार से हाल ही में सम्मानित किया गया है।

स्वास्थ्य सचिव और एनएचएम मिशन के निदेशक डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा कि पहली बार स्वास्थ्य विभाग की पहाड़ी चिकित्सा इकाइयों को प्रतिष्ठित एनक्यूएएस और लक्ष्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय स्तरीय एन.क्यू.ए.एस. और लक्ष्य पुरस्कृत जिला अस्पताल नैनीताल को लगभग 8 लाख चालीस हजार रुपये, जिला अस्पताल चंपावत को 4 लाख साठ हजार और उप जिला चिकित्सालय रुड़की को 8 लाख 80 हजार रुपये के तौर पर प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी।

Please share the Post to: