Top Banner
उत्तराखंड पुलिस ने 35 फर्जी हेली सेवा वेबसाइटों को किया ब्लॉक

उत्तराखंड पुलिस ने 35 फर्जी हेली सेवा वेबसाइटों को किया ब्लॉक

रेनबो न्यूज़* 24 /6 /23 

उत्तराखंड पुलिस ने चारधाम यात्रा के लिए संचालित 35 फर्जी हेली सेवा वेबसाइटों को ब्लॉक किया है। साथ ही फर्जी वेबसाइटों से लोगों को ठगने वाले आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है। राज्य की स्पेशल टास्क फोर्स- एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस ने यह कार्रवाई की है। फर्जी वेबसाइट मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को बिहार के जिला शेखपुरा से गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि फर्जी वेबसाइट के जरिए उत्तराखंड के प्रकाश चन्द्र पुरोहित से 61 हजार 500 रुपये की ठगी की गई। ऐसी ही घटना राजस्थान के जयपुर निवासी जस्टिन जॉसेफ के साथ हुई, जिनसे 33 हजार रुपये की ठगी की गई। इसी तरह विभिन्न राज्यों के कई लोगों के साथ भी ठगी की गई है।

Please share the Post to: