फिशिंग वेबसाइट पर विदेशी मूल के कुत्ते बेचने के नाम पर ढगी, विदेशी साइबर ठग बेंगलोर से गिरफ़्तार, एक पीड़ित से छियासठ लाख की धोखाधड़ी का आरोप
रेनबो न्यूज़ इंडिया * 24 अगस्त 2021
STF एवं साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड की बैगलोर (कर्नाटक) में धरपकड़
JUST DIAL के नाम पर फर्जी वैबासइट के माध्यम से विदेशी नस्ल के कुत्ते (Golden Retriever) को बेचने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना CAMEROON मूल के निवासी एक अन्तराष्ट्रीय साइबर अभियुक्त की गिरफ्तारी
अभियुक्तो द्वारा प्रयोग किये गये बैक खातो में करीब 13 लाख रुपये की धनराशि करायी गयी फ्रिज
वर्तमान में साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने हेतु अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे है। इसी परिपेक्ष्य में ठगों द्वारा विभिन्न आँनलाईन सर्च इंजन पर फर्जी मोबाइल नम्बर डालकर कर आम जनता से ई-मेल व दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क कर फर्जी वैबसाईट के माध्यम से आँनलाईन सामान बेचने के नाम पर करोडों रुपये की धोखाधडी की जा रही है।
इस क्रम में एक प्रकरण साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ था जिसमें आरती रावत निवासी मोथरोवाला देहरादून के साथ इसी प्रकार की घटना घटित हुयी थी। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा अपनी पुत्री के जन्मदिन पर उसे उपहार के रुप में कुत्ते का बच्चा देने हेतु आँनलाईन शाँपिग साइट JUST DIAL पर दिये गये मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करना व अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा स्वंय को JUST DIAL से बताते हुये (Golden Retriever) नस्ल के विदेशी कुत्ते के बच्चे को बेचने के नाम पर शिकायतकर्ता से कुत्ते की बुकिंग हेतु एडवास धनराशि देने व ट्रासपोर्ट व यात्रा व्यय व बीमा शुल्क के नाम पर रुपये 66,39,600/-(छियासठ लाख उन्तालीस हजार छ सौ रुपये) की धोखाधडी किये जाने की शिकायत के आधार पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर मु0अ0सं0 208/21 धारा 420, 120 बी भादवि व 66(डी) आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा विवेचना साइबर थाने के निरीक्षक देवेन्द्र नबियाल के सुपूर्द कर विवेचक के नेतृत्व में टीम का गठन प्रभारी स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा किया गया।
अभियोग में अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु घटना में प्रयुक्त मोबाईल नम्बर, तथा अभियुक्तो द्वारा शिकायतकर्ता से प्राप्त धनराशि की जानकारी प्राप्त की गयी तो प्रकाश में आया कि अभियुक्तो द्वारा वादी मुकदमा से प्राप्त धनराशि त्रिपुरा व महाराष्ट के विभिन्न बैक खातो में प्राप्त कर उक्त धनराशि को बैगलोर कर्नाटक स्थित विभिन्न एटीएम मशीनो के माध्यम से आहरित किया गया तथा अभियुक्तो द्वारा घटना को कारित करने के लिये फर्जी आईडी कार्ड के आधार पर मोबाईल नम्बर व बैक खातो का प्रयोग किया जा रहा है
उत्तखण्ड पुलिस टीम द्वारा अपराधियों की तलाश में विगत 15 दिनों से बैगलोर कर्नाटक के विभिन्न संभावित स्थानों पर तलाश की जा रही थी। पुलिस दल के मेहनत एवं अथक प्रयास से मालूम किया गया कि अपराधियों धोखाधडी से धनराशि त्रिपुरा व महाराष्ट्र स्थित विभिन्न बैक खातो में प्राप्त किया गया और फिर बैगलौर कर्नाटक स्थित एटीएम मशीनों के माध्यम निकला गया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम 15 दिनों तक बैगलौर में सक्रिय रही और अपराधियों द्वारा प्रयोग कि गई एटीएम मशीनों की सीसीटीवी फुटेज निकाल कर जानकारी जुटाई।
जांच में पुलिस टीम ने एक सलिप्त अपराधी – David De Job उर्फ DING BOBGA CLOVES उर्फ BOBBY IBRAHIM मूल निवासी, REPUBLIC OF CAMEROON को बैगलोर कर्नाटक से गिरफ्तार किया। अपराधी को टार्जिट रिमाण्ड पर देहरादून लाया जा रहा है। अभियुक्त द्वारा जिन बैक खातो में धनराशि प्राप्त की गयी उनमे करीब 13 लाख रुपये की धनराशि को फ्रीज कराया गया है।
अभियुक्त ने पूछताछ में जानकारी दी कि उसने अपने अन्य विदेशी व भारतीय साथियों के साथ मिलकर आंनलाईन सामान खरीदने व बेचने वाली वैबसाइट से मिलती जुलती वैबसाइट बनायीं गई। उस वैबसाइट में कस्टमर केयर के रुप में फर्जी आईडी पर प्राप्त मोबाइल नम्बर दिए गए। वेबसाइट पर विदेशी नस्ल के कुत्ते के बच्चो की फोटोग्राफ डालकर बेचने की सूचना डाली गई। साथ ही ट्रासपोर्ट व बीमा आदि नाम से भुगतान करने की भी सूचना दी गए। इस तरह खरीदारों से धनराशि दूरस्थ राज्यों के विभिन्न बैक खातो में प्राप्त की जाती हैं और फिर बैगलोर में रहकर एटीएम से पैसे निकाले जाते हैं या फिर अपने विदेशी व भारतीय साथियो को हस्तान्तरित किये जाते हैं।
अपराध का तरीका
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अपराधी से बरामद सामान में – चार मोबाइल फोन-04, एक लैपटॉप, विभिन्न दूरभाष कम्पनियो के पांच सिम कार्ड, विभिन्न बैक खातो के तीन एटीएम कार्ड, 36620 रुपये नगद धनराशि,
एसटीएफ पुलिस टीम में निरीक्षक देवेन्द्र नबियाल, उ0नि0 आशीष गुसाई, हे0कानि प्रो0 मुकेश चन्द, कानि पवन कुमार, तकनीकी टीम (स्पेशल टास्क फोर्स) शामिल रहे।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने पुलिस टीम को 20 हजार रूपए का ईनाम देने की घोषणा की है।
जनता से अपील
प्रभारी एस०टी०एफ० उत्तराखण्ड द्वारा जनता से अपील की है, कि वे आँनलाइन सामान की खरीददारी करते हुये अधिकृत वैबसाइट से ही सामान खरीदे। किसी भी प्रकार के लोक लुभावने अवसरो/फर्जी साइट/धनराशि दोगुना करने वाले अंनजान अवसरो के प्रलोभन में न आयें। किसी भी आँनलाईन ट्रेडिग साइट व लॉटरी एवं ईनाम जीतने के लालच में आकर धनराशि देने तथा अपनी व्यक्तिगत जानकारी व महत्वपूर्ण डाटा शेयर करने से बचना चाहिये। साथ ही किसी भी प्रकार का ऑनलाईन ट्रेडिग लेने से पूर्व उक्त साइट की पूर्ण जानकारी व स्थानीय बैंक, सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलीं भांति इसकी जांच पड़ताल अवश्य करा लें। कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें।
Related posts:
- 15 दिन में पैसे दोगुने करने के नाम पर धोखा करने वाले अंतरास्ट्रीय नेटवर्क का पर्दाफाश
- लालच या व्यापार की आड़ में प्रदेश में बढ़ता साइबर अपराध का ग्राफ
- सफलता: उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा 2 अन्य राज्यों से 14 साइबर अपराधी गिरफ्तार
- पहली बार विदेशी मुद्रा भंडार 600 अरब डॉलर के पार, दुनियां का पांचवा देश बना भारत
- उत्तराखंड पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन शुरू, स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा और साइबर क्राइम को रोकने पर होगा मंथन
- सोशल मीडिया इन्टरवेंशन सेल का गठन, दुरपयोग करने वालों पर पुलिस की नजर