रेनबो न्यूज़* 19 /7 /23
चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से 10 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर आ रही है। चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से 10 मजदूरों की मौत हो गई। 5 से ज्यादा मजदूरों के घायल होने की सूचना है।
चमोली एसपी परमेंद्र दोवल ने इस घटना के संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया, “चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफॉर्मर फटने से दस लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग इस हादसे में घायल हैं.”
एसपी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, “इस हादसे में घायल सभी लोगों को पीपलकोटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन सभी का इलाज किया जा रहा है।”
दरअसल, चमोली के अलकनंदा नदी के तट पर चल रहे नमामि गंगे के प्रोजेक्ट साइट पर ट्रांसफॉर्मर फट गया। हादसा इतना भयंकर था कि कई लोगों के करंट की चपेट में आ गए। यह हादसा चमोली के सीवर ट्रीटमेंट स्टेशन में हुआ है।
Related posts:
- चमोली जिले के कर्णप्रयाग-ग्वालदम राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मृत्यु ,नौ अन्य घायल
- उत्तरकाशी मुख्यालय के पास सड़क किनारे लटकी बस, बाल बाल बची यात्रियों की जान
- दुःखद: चमोली के गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
- ब्रेकिंग: चकराता क्षेत्र में बादल फटने से तीन लोगों की हुई मौत, SDRF मौके पर
- पुलिस की तत्परता से सड़क किनारे लावारिस अवस्था में छोड़े गए पाँच सात दिन के नवजात शिशु की बची जान
- पिथौरागढ में भीषण सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी बोलेरो, 9 लोगों की मौत, 2 लोग घायल