IIT Roorkee: कुलगीत के साथ दीक्षांत समारोह का शुभारंभ, महिलाओं ने हासिल की अधिक डिग्रियां

IIT Roorkee: कुलगीत के साथ दीक्षांत समारोह का शुभारंभ, महिलाओं ने हासिल की अधिक डिग्रियां

रुड़की (रेनबो न्यूज़) 28 जुलाईआईआईटी रुड़की में शुक्रवार को दीक्षांत समारोह का कुलगीत के साथ शुभारंभ हुआ। समारोह में 1916 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां दी गईं।

कार्यक्रम में बॉश ग्लोबल सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज के सीईओ, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक दत्तात्रि सलागामे, आईआईटी निदेशक प्रो० के के पंत एवं बोर्ड ऑफ गवर्नर्स आईआईटी रुड़की बीवीआर मोहन रेड्डी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

इस दौरान दत्तात्री सालगमे ने कहा कि आईआईटी रुड़की देश ही नहीं दुनिया के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है। विज्ञान, तकनीक, शोध, उद्यमिता आदि संस्थान के मजबूत स्तंभ है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत संशोधित आईआईटी के पाठ्यक्रम एकेडमिक और इंडस्ट्रीज के बीच के गैप को कम करेंगे। जो देश के विकास में तेजी लाने के लिए महत्वपूर्ण होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें दुनियाभर में अपने ब्रांड और प्रोडक्ट्स विकसित करने होंगे।

1916 छात्रों को दी गईं डिग्रियां

कार्यक्रम में स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी के कुल 1916 छात्रों को डिग्रियां दी गईं। जिसमें 1076 स्नातक छात्रों को उपाधि, मास्टर डिग्री में 686 छात्रों और पीएचडी 154 छात्रों को उपाधि दी गई। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए विभिन्न 155 अवॉर्ड भी प्रदान किए गए।

समारोह को संबोधित करते हुए आईआईटी रूड़की के निदेशक प्रो० के के पंत ने कहा कि पिछली बार की तुलना में इस बार अधिक महिलाओं ने डिग्रियां प्राप्त की हैं और वे शोध के क्षेत्र में भी आगे आ रही हैं।

नई शिक्षा नीति का जिक्र करते हुए प्रोफेसर पंत ने कहा कि सरकार ने इस नीति में शोध और विकास पर अधिक जोर दिया है और इसके लिए विशेष बजट का भी प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के बाद आईआईटी रुड़की ने भी अपने पाठ्यक्रमों में बदलाव किया है और इससे शोध के क्षेत्र में काफी विस्तार हुआ है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email