रेनबो न्यूज़* 25 /7 /23
हरिद्वार जिले के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के कोटवाल आलमपुर गांव में एक मशरूम प्लांट की छत गिरने से प्लांट में काम कर रहीं 2 महिलाओं की मलबे में दबकर मृत्यु हो गई, जबकि 6 अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई।
छत गिरने की आवाज सुनकर वहां प्लांट की महिलाएं इखट्टा हो गई और उनके चिलाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी इखट्टा हो गए। स्थानीय लोगों ने मलबे के नीचे दबी महिलाओं को निकलने में लग गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों द्वारा दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। दो की हालत गंभीर है और उन्हें हायर सेंटर रेफ़र कर दिया गया है। बचे दो का इलाज झबरेड़ा में चल रहा है।
6 महिलाओं की सूची
1. अमृता (27) निवासी सढोली – मृत
2. सुदेश (38) निवासी कोटवाल आलमपुर – मृत
3. रूबी निवासी सढोली – गंभीर, हायर सेंटर
4. सुबलेश निवासी सढोली – गंभीर, हायर सेंटर
5. सतेंद्री निवासी सढोली – झबरेड़ा अस्पताल
6. ज्योति निवासो सढोली – झबरेड़ा अस्पताल
परिजनों का प्रदर्शन
प्लांट की छत गिरने की सूचना जब प्लांट के मालिक को मिली तो वह मौके से फरार हो गया। मृत महिलाओं के परिजनों ने अस्पताल से शव उठाकर प्लांट ले आए। उन्होंने शव प्लांट के पास रखा और धरना देना शुरू कर दिया। उन्होंने प्लांट के मालिक पर आरोप लगाया की घायल महिलाओं की मदद करने के बजाय वो मौके से फरार हो गया। उन्होंने मृत और घायल महिलाओं के परिवारों को मुआवजा दिलाने की मांग करी। मौके पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, तहसील दार और झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती देर रात तक परिजनों को समझाते रहे। थाना अध्यक्ष धर्मेद्र राठी ने बताया कि प्लांट मालिक से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।
Related posts:
- मुख्यमंत्री रावत द्वारा कोविड-19 से बचाव कार्यों एवं टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण
- उत्तराखंड के फिताड़ी गांव में मलबे में दबी पांच महिलाएं, एक की मौत
- सीएम धामी ने पूर्णागिरि बस हादसे पर जताया दुख ,पीड़ितों की हरसंभव मदद का आश्वासन
- लैंगिक समानता एवं महिला सशक्तिकरण का कार्य अपने घर से प्रारम्भ करें – संदीप तिवारी
- सीएम धामी नहीं जा पाए चमोली, मौसम ख़राब होने के कारण आधे रास्ते से आए वापस
- उत्तराखंड मसूरी में कार हादसा, दो की मौत पांच घायल