Top Banner
उत्तराखंड को केंद्र ने आपदा से निपटने को दिए 413 करोड़

उत्तराखंड को केंद्र ने आपदा से निपटने को दिए 413 करोड़

रेनबो न्यूज़* 17/7/23

उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश और आपदा की घटनाओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्रदेश को राज्य आपदा मोचन निधि के तहत 413 करोड़ रुपये जारी किए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में लगातार बारिश के चलते पैदा हुईं परेशानियों को लेकर जानकारी ली थी. इसके बाद अब केंद्र सरकार की ओर से उत्तराखंड को चार सौ तेरह करोड़ रुपये की मदद दी गई है. सीएम ने इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया.

मुख्यमंत्री ने सचिवालय में प्रदेश में आपदा की स्थिति एवं राहत कार्यों की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों से उनके क्षेत्र में परेशानियों, नदियों के जलस्तर, लैंड स्लाइड, बंद सड़कों, जान-माल की क्षति आदि के साथ मुआवजा वितरण को लेकर जानकारी मांगी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों और एसपी को आपदा से निपटने के लिए क्षेत्रों का दौरा कर जरूरी कदम उठाने के भी निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग से राजमार्गों के साथ ही ग्रामीण सड़कों को भी जल्द से जल्द खोलने की व्यवस्था करने को कहा. मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारियों से दूरस्थ क्षेत्रों के अस्पतालों, डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती के साथ ही पर्याप्त मात्रा में दवाओं की व्यवस्था तथा खाद्यान आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा. इसके साथ ही सीएम ने सभी विभागीय प्रमुखों को आपदा के समय लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अभी स्थिति नियंत्रण में है किन्तु चुनौती लगातार बनी हुई है. इसके लिए हर समय अलर्ट और एक्टिव मोड में रहने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने चारधाम और कांवड़ को लेकर भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अधिकारी, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि सभी यात्री अपने घरों को सुरक्षित लौटें. उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो. सीएम ने सड़क बंद होने की स्थिति में यात्रियों के रहने-खाने आदि की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए.

Please share the Post to: