Top Banner
चमोली हादसे में लापरवाही करने वाले 03 अभियुक्तों को चमोली पुलिस ने किया गिरफ्तार

चमोली हादसे में लापरवाही करने वाले 03 अभियुक्तों को चमोली पुलिस ने किया गिरफ्तार

रेनबो न्यूज़* 22 /7 /23

उत्तराखंड के चमोली जिले में हुए दर्दनाक करंट हादसे के सिलसिले में पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

चमोली के पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि नमामि गंगे के मलजल शोधन संयंत्र (एसटीपी) में विघुत उपकरणों के संचालन में घोर लापरवाही बरते जाने के आरोप में जल संस्थान के चमोली में कार्यरत इंजीनियर हरदेवलाल आर्य, बिजली विभाग के लाइनमैन महेंद्र सिंह और एसटीपी का संचालन कर रही संयुक्त उपक्रम कंपनी के स्थानीय सुपरवाइजर पवन चमोला को गिरफ्तार किया गया है।

चमोली में अलकनंदा नदी के किनारे स्थित एसटीपी में बिजली का करंट उतर जाने से 16 लोगों की मौत हो गई थी और 11 अन्य घायल हो गए थे। 

Please share the Post to: