Top Banner
Dehradun News: सेना के कैप्टन पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, दवा देकर गर्भपात कराया, मुकदमा दर्ज

Dehradun News: सेना के कैप्टन पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, दवा देकर गर्भपात कराया, मुकदमा दर्ज

एक युवती ने सेना के कैप्टन पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। आरोपी कैप्टन मूल रूप से महाराष्ट्र का रहने वाला है और वर्तमान में घंघोड़ा में तैनात है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और गर्भपात कराने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस द्वारा उसकी तलाश की जा रही है।

एसओ प्रेमनगर पीडी भट्ट ने बताया कि क्षेत्र की युवती यहां एक रेस्टोरेंट में काम करती थी। करीब दो साल पहले उसकी जान पहचान घंघोड़ा में तैनात कैप्टन अनुग्रह देशमुख से हुई। कैप्टन ने उसके साथ दोस्ती कर ली। आरोपी कैप्टेन ने उससे शादी का वादा किया और फिर दुष्कर्म किया। उसने अनुग्रह की बातों में आकर अपना काम छोड़ दिया था, हालांकि अनुग्रह की मदद से उसने एक रेस्टोरेंट खोला।

युवती ने बताया कि आरोपित ने उसके स्वजन को अपने घर बुलाकर अपने स्वजन से मिलवाया। वहां से जब वह अपने घर वापस लौटे तो अनुग्रह की मां का फोन आया और संस्कृति मेल नहीं खाने की बात कहते हुए शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद अनुग्रह ने उसकी मां से बात कर विश्वास दिलाया कि वह अपनी मां को शादी के लिए मना लेगा।

दवा देकर युवती का गर्भपात करवाया

युवती ने बताया कि इस बीच वह गर्भवती हो गई। जब उसने अनुग्रह को यह बात बताई तो उसने उसे अपने पास बुला लिया और कुछ दवाएं दीं जिससे उसका गर्भपात हो या। कुछ दिन बाद अनुग्रह ट्रेनिंग के लिए इन्फेंट्री स्कूल चला गया। वहां ट्रेनिंग करने के बाद जब देहरादून लौटा तो उसका व्यवहार बदल गया और शादी से भी इनकार करने लगा। इस पर युवती ने प्रेमनगर थाने को शिकायत की। एसओ ने बताया कि आरोपी कैप्टन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Please share the Post to: