Top Banner
पी जी कॉलेज सोमेश्वर में एंप्लॉबिलिट स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का प्रशिक्षण सम्पन्न

पी जी कॉलेज सोमेश्वर में एंप्लॉबिलिट स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का प्रशिक्षण सम्पन्न

द्वितीय छः दिवसीय स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन

हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोमेश्वर अल्मोड़ा में विगत छः दिनों से चल रहे स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के द्वितीय बैच का आज समापन हो गया है। कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० अवनींद्र कुमार जोशी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों को छात्र-छात्राओं के हित में बताया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार एवं महिंद्रा प्राइड क्लास रूम के नांदी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे इस प्रकार के कार्यक्रम दूरस्थ महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। 

दिनांक 18 जुलाई से 24 जुलाई तक चले इस कार्यक्रम में छात्राओं ने सॉफ्ट स्किल के अंतर्गत रिज्यूम राइटिंग, इंटरव्यू प्रिपरेशन, क्रिटिकल थिंकिंग, ईमेल राइटिंग मनी मैनेजमेंट, सोशल मीडिया एटिकेट्स के साथ ही विभिन्न जॉब पोर्टल को सर्च करना आदि सीखा। नांदी फाउंडेशन दिल्ली से आईं दीपा महर्षि ने छात्राओं के उत्साह को उदाहरणीय बताया।

कार्यक्रम की संयोजक डॉ० अमिता प्रकाश ने कार्यक्रम को सफल रूप से संपादित करवाने के लिए महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद किया। 

इस अवसर पर महाविद्यालय कौशल विकास समिति के सदस्य डॉ० राकेश पांडेय, जगदीश प्रसाद, डॉ० विपिन, डॉ० सुनीता जोशी, डॉ० पुष्पा भट्ट के साथ ही महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो० कमला धौलाखंडी, डॉ० सी पी वर्मा, डॉ०  विवेक कुमार आर्य, डॉ० भावना, डॉ० कंचन वर्मा, डॉ० आंचल सती, डॉ० नीता टम्टा, डॉ० प्राची टम्टा, नीरज पांगती आदि उपस्थित रहे।

Please share the Post to: