रेनबो न्यूज़ इंडिया (RNI) * 23 दिसंबर 2021
देहरादून । स्किल विज्ञान कार्यक्रम में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून, विज्ञान संकाय (बायो ग्रुप) की दो छात्राओं का चयन एच० एन० बी० गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी (बायोटेक्नोलॉजी) विभाग में हुआ है। केन्द्र सरकार से वित्त पोषित स्किल विज्ञान प्रोग्राम के तहत त्रैमासिक प्रशिक्षण हेतु राजकीय स्नातकोत्तर महा० वि० (मालदेवता), रायपुर, देहरादून की बायो ग्रुप की दो छात्राओं कु० रेखा राना तथा कु० पर्वित्रा खनका का चयन हुआ है। इसमें क्वालिटी कंट्रोल केमिस्ट माइक्रोबायोलॉजी के क्षेत्र में बीस प्रशिक्षार्थियों को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा। देश भर के विभिन्न राज्यों उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली, मध्यप्रदेश, आदि से प्रशिक्षार्थियों का चयन हुआ है।
कार्यक्रम का उद्देश्य जैव प्रौद्योगिकी के बहु-विषयक क्षेत्रों में जैव-प्रौद्योगिकी के छात्रों को उपकरणों और तकनीकों का उच्च गुणवत्ता वाला व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना है ताकि युवा जैव प्रौद्योगिकीविद् उद्योगों, अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों, अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशालाओं, नैदानिक प्रयोगशालाओं में नौकरी करने के लिए तैयार हो सकें। प्रारंभ में कार्यक्रम छह राज्यों के साथ साझेदारी में लागू किया जा रहा है: 1) अरुणाचल प्रदेश 2) हिमाचल प्रदेश 3) मेघालय 4) ओडिशा 5) पंजाब 6) उत्तराखंड।
विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए छात्रों का चयन योग्यता/राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाता है। पाठ्यक्रम अवधि के दौरान 12वीं पास के लिए 3,000/- रुपये और बीएससी बायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी उत्तीर्ण छात्रों के लिए 5,000/- रुपये मासिक वजीफा का भुगतान किया जाएगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० सतपाल सिंह साहनी ने बीएससी छठे सेमेस्टर की इन दोनों छात्राओं को चयन हेतु बधाई दी और बताया कि यह महाविद्यालय के लिए बहुत ही गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि हमारे दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राएं मेहनती हैं और ऊँचे मुकाम हासिल कर रही हैं। प्राचार्य श्री साहनी ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा समय-समय पर छात्र-छात्राओं को रोजगार मार्गदर्शन हेतु कार्यशालायें आयोजित की जाती हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के स्किल विज्ञान प्रोग्राम के तहत चयन कु० पवित्रा खनका तथा कु० रेखा राना महाविद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा हैं।
प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को उनके सही मुकाम तक पहुचाने के लिए जंतु विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ० मधु थपलियाल की सराहना की।
पवित्रा तथा रेखा ने दूरभाष से वार्ता करने पर उन्होंने बताया की उन्होंने महाविद्यालय में प्रवेश के साथ ही जंतु विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ० मधु थपलियाल द्वारा उन्होंने अध्ययन से लेकर जीवन के हर क्षेत्र में सफल होने के लिये मार्गदर्शन किया गया तथा आज वो जहाँ पर हैं उसका श्रेय डॉ० मधु थपलियाल को देती हैं।
Related posts:
- यूसर्क द्वारा आयोजित बाल-युवा समागम- 2021 का इंटर कॉलेज खटीमा में मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन
- महाविद्यालय चंद्रबदनी में उत्तराखंड महोत्सव, कई कार्यक्रमों का आयोजन
- महाविद्यालय चन्द्रबदनी में समाजशास्त्र परिषद का गठन
- पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षुओं की दिक्षांत परेड का आयोजन
- स्किल इंडिया 4 अक्टूबर को “राष्ट्रीय अपरेंटिसशिप मेला”एक लाख अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य
- राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी में ओरिएंटेशन प्रोग्राम से नए सत्र का शुभारंभ