रेनबो न्यूज़* 10/7/23
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की और राज्य में अत्यधिक बारिश के कारण स्थिति का जायजा लिया । प्रधानमंत्री ने जान-माल के नुकसान, चारधाम यात्रा सहित सड़कों की स्थिति , कृषि, किसानों और फसलों की स्थिति और कांवर यात्रा के संचालन के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा और कांवर यात्रा के साथ-साथ भारी बारिश के कारण जन-धन की हानि और विभिन्न स्थानों पर अवरुद्ध सड़कों के बारे में विस्तार से जानकारी दी । मुख्यमंत्री ने किसानों और फसलों की स्थिति की भी जानकारी दी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार, एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में काम कर रहे हैं. जगह-जगह जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं ताकि बंद सड़कों को तुरंत खोला जा सके. उच्च स्तर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को केन्द्र की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इससे पहले आज, पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात की और राज्य में भारी बारिश और बाढ़ के कारण जान-माल को हुए नुकसान की जानकारी ली।
Related posts:
- भारी बारिश, भूस्खलन से केदारनाथ यात्रा रुकी, हजारों यात्रियों को रोका गया
- देवप्रयाग में बादल फटने से आईटीआई भवन समेत कई दुकानें और मकान क्षतिग्रस्त, देखिये पूरा दृश्य
- जोशीमठ संकट: सीएम धामी ने कहा, पीएम ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन
- प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे केदारनाथ, बाबा का जलाभिषेक और आदि शंकराचार्य की मूर्ति का करेंगे लोकार्पण
- आगामी कांवड़ यात्रा की सुविधा और सुरक्षा हेतु पुलिस विभाग की अन्तर्राज्यीय व अन्तर इकाई बैठक
- घटिया सड़क निर्माण से नाराज विधान सभा स्पीकर ऋतु खण्डूरी ने ठेकेदार के भुगतान पर लगाई रोक