Top Banner
रूद्रपुर में बनेगा प्रदेश का पहला अपशिष्ट शोधन संयंत्र

रूद्रपुर में बनेगा प्रदेश का पहला अपशिष्ट शोधन संयंत्र

 

रेनबो न्यूज़* 2/7/23

उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में प्रदेश का पहला अपशिष्ट शोधन संयंत्र स्थापित किया जा रहा है। इस प्लांट के जरिये शौचालय टैंक के गाद से जैविक खाद बनाई जाएगी। लगभग 7 करोड़ की लागत से बन रहा यह फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट एक महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। सवा एकड़ क्षेत्रफल में निमार्णाधीन इस प्लांट की क्षमता 125 किलो लीटर प्रति दिन होगी और यह प्लांट पूरी तरह सोलर ऑपरेटेड होगा।

Please share the Post to: