Top Banner
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा- शत प्रतिशत कार्ड बनाने वाला गांव आयुष्मान ग्राम कहलायेगा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा- शत प्रतिशत कार्ड बनाने वाला गांव आयुष्मान ग्राम कहलायेगा

रेनबो न्यूज़* 15/ 7/23

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा है कि देश के हर गांव में आयुष्मान चौपाल लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि चौपाल में आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही स्वास्थ्य जांच की जाएगी। डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि शत प्रतिशत कार्ड बनाने वाला गांव आयुष्मान ग्राम कहलायेगा। वे आज राजधानी देहरादून में दो दिवसीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर के समापन अवसर पर बोल रहे थे। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में लोक भागीदारी देश को टीबी मुक्त बनाने में काफी मदद कर सकती है। उन्होंने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से आग्रह किया कि लोगों को नि-क्षय मित्र बनने के लिए प्रोत्साहित करें। डॉक्टर मांडविया ने राज्यों से दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनाने की प्रक्रिया को आसान बनाने के साथ ही दिव्यांग आबादी को समर्थन करने का आग्रह किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सभी स्वास्थ्य योजनाओं की व्यापक प्रचार सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि चिंतन शिविर देश में मौजूदा स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने का काम करेगा। समापन के आखिरी दिन आयुष्मान भव, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, खसरा व रूबेला उन्मूलन, लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों ने हिस्सा लिया।

Please share the Post to: