भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट को मोबाइल फोन पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी मिलने का मामला प्रकाश में आया है। कोतवाल मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि जौनपुर सुखरो निवासी सुरेश शर्मा पुत्र हरीश चंद्र शर्मा ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने एक मोबाइल नंबर देकर बताया कि उक्त नंबर से भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट को किसी अनजान व्यक्ति ने फोन किया।
शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फ़ोन कर धामी देने वाले व्यक्ति ने एक समुदाय विशेष को उत्तराखंड में बसाने का आरोप लगाते हुए भाजपा को गाली दी। धमकी का विरोध करने पर उसने गाली गलौज की और उपाध्यक्ष बिष्ट को जान से मारने की धमकी दी। शिकायत करता ने पुलिस से उक्त व्यक्ति को तलाश कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
कोतवाल ने बताया कि उक्त मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन को सौंपी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Related posts:
- कांग्रेस विधायक हरीश धामी को मिली जान से मारने की धमकी
- उत्तराखंड: यहाँ टयूशन से लौट रहे छात्र को बेरहमी से पीटा, वीडियो हुआ वायरल
- किशोरी पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने व छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ़्तार
- जन्मदिन पर महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर वसीम आलम पुलिस कर्मी ने किया रेप, मुकदमा दर्ज
- मुलायम की पुत्रवधु अपर्णा भाजपा में शामिल हुईं , पढ़िए अपर्णा बिष्ट यादव के बारे में
- अच्छा बर्ताव करने वाले किडनैपर को नहीं दे सकते उम्र कैद की सजा: सुप्रीम कोर्ट