रेनबो न्यूज़ * 29 जुलाई 2023
उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दो शख्स एक ही महिला को अपनी पत्नी बताकर भिड़ गए। जब काफी देर तक दोनों आपस में बहस करते रहे तो दोनों ने अपनी पत्नी का फोटो निकाला तो सारा मामला सामने आ गया। दोनेां के पास एक ही फोटो निकली। जिसके बाद अब दोनों अपनी पत्नी को तलाश रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकेश तहसील परिसर के पास दो शख्स एक ही महिला को अपनी पत्नी बताकर भिड़ गए। दोनों के पास एक ही महिला का फोटो था। काफी देर तक बहस होती रही। दोनों ने अपनी अपनी स्टोरी बताई। एक शख्स अमित नाम ने बताया कि इस महिला से उसकी शादी हुई और उनका 12 साल का बेटा भी है। मुजफ्फरनगर कोर्ट में दोनों के बीच तलाक का केस चल रहा है। इस बीच उसे पता चला कि उसकी पत्नी ने किसी सरकारी कर्मचारी से शादी कर ली है। वह अपनी बीबी की सच्चाई पता करने निकला तो उसकी मुलाकात अजेन्द्र से हो गई।
महिला के दूसरे पति अजेंद्र ने बताया कि उसकी शादी जून 2023 में हुई है और शादी के कुछ दिन बाद उसे पता चला कि उसकी पत्नी पहले से शादीशुदा है। अजेन्द्र ने कहा कि उसे ये भी पता चला कि महिला का एक बेटा भी है। जिससे पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है। दोनों ने इस बात को स्वीकार किया कि महिला का परिवार युवकों को झांसे में लेकर महिला की शादी कराता है। इस घटना के बाद दोनों युवक पुलिस के पास पहुंचे और महिला पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। पुलिस अब पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
Related posts:
- शादी की बेकरारी में मंगेतर को ही भगा ले गया युवक
- बीजेपी नेता और पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष ने कैंसिल की अपनी बेटी की शादी, जानिए वजह
- उत्तराखंड: यहां पत्नी ने अपने पति का गला दबाकर मौत के घाट उतारा
- माँ की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए बेटी ने की ICU में शादी, आशीर्वाद देते ही माँ ने छोड़ दी दुनिया
- पांचवें दिन पहुंची बारात दुल्हन के घर, बाराती बोले-कभी नहीं भूलेंगे शादी
- पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, दुर्घटना दर्शाने का किया षडयन्त्र,हुआ खुलासा