उत्तरकाशी नगर पालिका के वार्ड तीन तिलोथ में कूड़ा छंटाई का विरोध करते हुए ग्रामीणों हंगामा कर दिया। क्षेत्रवासियों के विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन ने क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है। प्राप्त सूचना के अनुसार आज गुरुवार से दो अगस्त तक क्षेत्र में धारा-144 लागू रहेगी। धारा-144 के दौरान कूड़ा निस्तारण स्थल के 200 मीटर की परिधि में पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एक साथ एकत्रित नहीं हो सकेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार रात को तांबाखाणी से सेग्रीगेशन (कूड़ा छंटाई) के लिए तिलोथ लाए जा रहे कूड़े की भनक लगते ही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर दिया। एकत्र हुए लोगों ने आक्रोश में सेग्रीगेशन मशीन के सामने धरना शुरू कर दिया। साथ ही लोगों ने पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नाराज ग्रामीणों का कहना है कि वे किसी भी हाल में कूड़े की छंटाई तिलोथ में नहीं होने देंगे।
तिलोथ में कूड़ा छंटाई का विरोध करने और हंगामे की सूचना मिलते ही पालिकाध्यक्ष, नायब तहसीलदार मौके पर पहुंच गए और लोगों से बातचीत करने लगे परन्तु ग्रामीणों ने उनकी एक भी नहीं सुनी। हंगामा बढ़ता देख शासन ने मौके पर पीएसी तैनात की गई।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को हिरासत में लिया
गुरुवार को पुनः तिलोथ में कूड़ा छंटाई का विरोध करते हुए उत्तरकाशी-लम्बगांव मोटर मार्ग पर प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। इस दौरान मौके पर एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान सहित सीओ प्रशांत कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर ग्रामीणों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ग्रामीणों को हिरासत में लेकर वाहनों से पुलिस लाइन ले गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके पर कूड़े के दो ट्रक पहुंच चुके हैं, साथ ही वहीं कूड़े का सेग्रीगेशन शुरू हो चुका है।
महिलाएं डीएम आवास के बाहर धरने पर बैठी
तिलोथ में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई तीखी नोकझोंक के विरोध में महिलाएं डीएम आवास के बाहर धरने पर बैठ गईं। महिलाओं का आरोप है की नोकझोंक के दौरान पुरुष पुलिस जवानों ने धक्का-मुक्की भी की।
क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है की अगर डीएम बाहर नहीं आए तो शुक्रवार को तिलोथ पावर हाउस को बंद रखने के साथ एमडीएस स्कूल को भी बंद रखा जाएगा। साथी ही उन्होंने एक घंटे के भीतर हिरासत में ली गई महिलाओं को छोड़ने की मांग की है और चेतावनी देकर कहा कि अगर तिलोथ में कूड़ा सेग्रीगेशन बंद करने की उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा।
Related posts:
- फिट इंडिया प्लॉग रन: 500 प्रतिभागियों ने 150 किलोग्राम कूड़ा इकट्ठा किया
- टिहरी में ग्रामीणों ने रुकवाया रेल परियोजना के टनल निर्माण का कार्य, मुख्य गेट पर जड़ा ताला
- पर्यावरण गतिविधि द्वारा 50 किलोग्राम कूड़ा एकत्र कर जल स्रोत की सफाई की गई
- स्थानीय लोगों की पुलिस से झड़प के बाद रुड़की के बेलरा गांव में धारा 144 लागू
- महापंचायत को लेकर DIG नगन्याल ने किया साफ, 14 से 19 जून तक धारा 144 लागू
- पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे का विरोध, हिंसा जारी, अब तक 12 लोगों की मौत