रेनबो न्यूज़ * 3 अगस्त 2023
आयुष्मान योजना का पूरा लाभ आम लोगों को मिल रहा है। प्रदेश में आयुष्मान योजना के तहत अब तक 51 लाख 44 हजार से अधिक लोगों के स्वास्थ्य कार्ड बनाए गए हैं, जबकि 8 लाख 28 हजार से अधिक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर आनन्द श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य के आखिरी छोर के व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना पर सरकार अब तक 15 अरब रूपये से अधिक की राशि खर्च कर चुकी है।
मरीजों के लिए आयुष्मान कवच पर अब तक 15 अरब रुपये खर्च
डॉक्टर आनन्द श्रीवास्तव ने बताया कि योजना की बेहतरी के लिए शासन से भी निर्देश मिल रहे हैं। आयुष्मान के तहत मुफ्त इलाज पर अब तक 15.54 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत मरीजों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए कदम उठाये जा रहे हैं। सुविधा को और अधिक सुलभ बनाया जा रहा है।
Related posts:
- उत्तराखंड में अनाथ बच्चों का बनेगा आयुष्मान कार्ड,स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने दिए निर्देश
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा- शत प्रतिशत कार्ड बनाने वाला गांव आयुष्मान ग्राम कहलायेगा
- ग्राफिक एरा के रजत जयंती समारोह का श्रीगणेश, आयुष्मान खुराना के साथ नाचे हजारों युवा
- कोरोना काल में मरीजों पर दोहरी मार, कुछ निजी अस्पताल कर रहे मनमानी
- एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना का लाभ लेने के लिये राशन कार्ड रखना जरूरी नहीं : गोयल
- आयुष्मान योजना में यह 8 प्राइवेट अस्पताल हुये सूचीबद्ध