डेनमार्क में बी.डब्ल्यू.एफ. बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में पीवी सिंधु, एच.एस. प्रणॉय और लक्ष्य सेन अपने दूसरे दौर के मैच खेलेंगे

डेनमार्क में बी.डब्ल्यू.एफ. बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में पीवी सिंधु, एच.एस. प्रणॉय और लक्ष्य सेन अपने दूसरे दौर के मैच खेलेंगे

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, एच एस प्रणॉय और लक्ष्य सेन आज डेनमार्क के कोपेनहेगन में बी डब्‍ल्‍यू एफ बैडमिंटन वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में दूसरे दौर के अपने-अपने मैच खेलेंगे। पी वी सिंधु दूसरे दौर की स्‍पर्धा में नोजुमी ओकुहारा से भिडेंगी। पुरूषों के सिंगल्‍स में लक्ष्‍यसेन, गोह जिन वेई और एच एस प्रणॉय, स्‍वी वार्डोयो के आमने-सामने होंगे। पूर्व के विश्‍व के नंबर-9 खिलाडी प्रणॉय ने विश्‍व के 57 नंबर के फिनलैंड के खिलाडी काले कोलजोनेन को 24-22, 21-10 से हराया। शुरुआती दौर में किदाम्‍बी श्रीकांत, जापान के केंटा निशि मोतो से हार कर स्‍पर्धा से बाहर हो गए हैं। मिक्‍स्‍ड डबल्‍स की भारतीय जोड़ी रोहन कपूर और एन सिकी रेड्डी पहले दौर में स्‍कॉटलैंड की जोडी एडम हॉल और जूली मेकफर्सन से हार गई है। स्‍पर्धा 27 अगस्‍त को समाप्‍त होगी। 

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email