जवाहर नवोदय विद्यालय देहरादून में क्लस्टर लेवल विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित

जवाहर नवोदय विद्यालय देहरादून में क्लस्टर लेवल विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित

देहरादून 2 अगस्त। जवाहर नवोदय विद्यालय शंकरपुर, सहसपुर, देहरादून में संकुल स्तरीय विज्ञान, गणित, कंप्यूटर एवं पर्यावरण   प्रदर्शनी का आयोजन दो अगस्त को किया गया। नवोदय देहरादून में आयोजित प्रदर्शनी में विभिन्न जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 

जवाहर नवोदय विद्यालय हरिद्वार, जवाहर नवोदय विद्यालय पौड़ी गढ़वाल, जवाहर नवोदय विद्यालय टिहरी गढ़वाल, जवाहर नवोदय विद्यालय उत्तरकाशी, जवाहर नवोदय विद्यालय रुद्रप्रयाग और जवाहर नवोदय विद्यालय देहरादून के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी में जवाहर नवोदय विद्यालय शंकरपुर, सहसपुर, देहरादून का दबदबा रहा। 

विद्यालय कि प्राचार्या श्रीमती अंजुला ने बताया कि हरिद्वार संकुल के विद्यालयों ने उक्त प्रदर्शिनी में प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि चयनित मॉडल्स को रीजनल विज्ञान प्रदर्शनी के लिए भेजा जायेगा।  

हरिद्वार संकुल के विद्यालयों हेतु आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज के प्रोफेसर एम० एस० गुसाई, डॉ० हरीश चन्द्र, डॉ० विवेक कुमार, अरविंद नौटियाल, एवं रमेश सिंह रावत – सहायक प्रोफेसर ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय ने विषय विशेषज्ञ के तौर पर मॉडल्स का मूल्यांकन किया। 

जवाहर नवोदय विद्यालय देहरादून में आयोजित प्रदर्शनी में विज्ञान, गणित, कंप्यूटर साइंस, सामाजिक विज्ञान विषयाध्यापकों के साथ ही समस्त स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा। साथ ही विभिन्न विद्यालयों से आये हुए मार्ग एवं विद्यार्थियों द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया।

आयोजित प्रदर्शनी में प्रतिभागियों के साथ आये निशा मौर्य पीईटी जनवि उत्तरकाशी, अनीता टीजीटी हिंदी जनवि रुद्रप्रयाग, शिल्पा टीजीटी गणित जनवि पौड़ी गढ़वाल, गीता अवस्थी कला अध्यापिका  जनवि टिहरी गढ़वाल, अनिल कुमार जनवि प्रयोगशाला सहायक हरिद्वार आदि सभी ने प्रतिभागियों कि सराहना की और आयोजन में  सहयोग दिया।

प्रदर्शनी के आयोजन में विद्यालय के उप-प्राचार्य तन्मय समाजदार तथा जवाहर नवोदय विद्यालय के अध्यापक गण एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email