प्रेमनगर देहरादून स्थित एक पेट्रोल पंप पर सीएनजी भरवाने के लिए आए कुछ दबंगों ने सेल्समैन को बुरी तरह पीट दिया। आरोपियों ने स्टैंड पिलर से सेल्समैन पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप में घायल हो गया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए।
घटना का वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित
घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया, फिर प्रेमनगर थाना पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश व हरियाणा में दबिश दी जा रही है। आरोपी क्षेत्र के ही एक विश्वविद्यालय के छात्र बताए जा रहे हैं।
घटना मंगलवार रात करीब एक बजे की है। जब कुछ युवक सीएनजी भरवाने के लिए प्रेमनगर के केरी गांव स्थित कृष्णा फिलिंग स्टेशन पर पहुंचे। इस दौरान पंप का सेल्समैन कुलविंदर निवासी भगवानपुर, हरिद्वार एक वाहन में सीएनजी भर रहा था। आरोपी पीछे से लगातार हॉर्न बजा रहे थे। सेल्समैन ने कहा कि थोड़ा इंतजार करो, गाड़ी निकलने के बाद वह सीएनजी भर देगा। इतना सुनकर आरोपी वहां से चले गए और कुछ ही देर में अन्य साथियों को साथ लेकर आ धमके।
दो वाहनों में आए आठ से 10 युवकों ने सेल्समैन को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। दबंगों ने पंप पर रखे स्टैंड पिलर से कुलविंदर पर हमला कर दिया, जिस कारण उसके सिर, पेट और पांव पर काफी चोटें आई।
दो गिरफ़्तार और अन्य आरोपियों की तलाश जारी
घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सूर्य प्रताप उर्फ प्रिंस निवासी शामली उत्तर प्रदेश, वर्तमान निवास शक्ति विहार सुद्धोवाला और सागर निवासी करनाल हरियाणा, वर्तमान निवास शक्ति विहार सुद्धोवाला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
घटना के बाद फरार हुए आरोपियों की तलाश में पुलिस ने दबिश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी शामली, उत्तर प्रदेश व करनाल, हरियाणा के रहने वाले हैं। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट और एसएसआइ प्रेमनगर अमन चड्ढा की देखरेख में पुलिस की टीमें उप्र व हरियाणा पहुंच गई हैं। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।
शहर में बढ़ रही है गुंडागर्दी, 15 दिनों में तीन बड़ी घटनाएं
राजधानी में लगातार गुंडागर्दी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इससे पहले पटेल नगर में एसजीआरआर विश्वविद्यालय के बाहर कुछ हमलावरों ने एक छात्र पर जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया था, जो कि अभी भी अस्पताल में भर्ती है। इस मामले में पुलिस अब तक सिर्फ पांच आरोपियों को ही गिरफ्तार कर पाई है।
वहीं, डालनवाला में कुछ दबंगों ने टिहरी की रहने वाली एक महिला के कैफे में घुसकर तोड़फोड़ और छेड़छाड़ की। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सिर्फ दो आरोपी ही गिरफ्तार किए हैं। 15 दिनों में गुंडागर्दी की यह तीसरी बड़ी घटना है, जिसके बाद कानून व्यवस्था बिगड़ती नजर आ रही है।
Related posts:
- देहरादून के DIT यूनिवर्सिटी के सामने फायरिंग,CCTV में कैद हुई घटना
- उत्तराखंड पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन शुरू, स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा और साइबर क्राइम को रोकने पर होगा मंथन
- Dehradun News: सेना के कैप्टन पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, दवा देकर गर्भपात कराया, मुकदमा दर्ज
- अपहरणकर्ता अबरार, मोहम्मद मुमताज चढ़े पुलिस के हत्थे, बच्चा सकुशल बरामद
- अंकिता हत्याकांड : अगले 10 दिन में आरोपत्र होगा दाखिल
- आगामी कांवड़ यात्रा की सुविधा और सुरक्षा हेतु पुलिस विभाग की अन्तर्राज्यीय व अन्तर इकाई बैठक