Top Banner
टमाटर ने फिर लगाया दोहरा शतक, कीमत में फिर उछाल 

टमाटर ने फिर लगाया दोहरा शतक, कीमत में फिर उछाल 

रेनबो न्यूज़ *10 अगस्त 2023

 खुदरा बाजारों में टमाटर की बिक्री पर विक्रेता मुनाफाखोरी से बाज नहीं आ रहे हैं। जबकि थोक बाजार में टमाटर की अधिकतम कीमत 90 रुपये प्रति किलो है। जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम द्वारा कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। लाल पुल, मोती बाजार, रेसकोर्स, छह नंबर पुलिया आदि खुदरा मंडियों में टमाटर खुलेआम 200 से 250 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है।

जबकि निरंजनपुर मंडी के विक्रेता 80 से 100 रुपये की दर पर टमाटर खरीद रहे हैं। मुनाफाखोरी पर नकेल कसने के लिए जिलाधिकारी सोनिका ने पिछले दिनों जिला खाद्य एवं आपूर्ति, मंडी समिति और प्रशासन के निरीक्षकों की एक टीम गठित की थी। निरीक्षकों को प्रतिदिन मंडियों में प्रशासन द्वारा जारी की गई सब्जियों के रेट की सूची जांचने के लिए जाना पड़ता था। लेकिन प्रशासन की टीम ने दो-चार दिन ही मंडियों का निरीक्षण किया।

तब से, मुनाफाखोरी पर कार्रवाई रोक दी गई है। इससे आम आदमी की जेब पर रसोई का खर्च बढ़ गया है। यदि ग्राहक फुटकर विक्रेता से प्रशासन की दर पर सब्जियों का रेट देने को कहते हैं तो फुटकर विक्रेता बगावत पर उतर आते हैं। इसके कारण ग्राहकों को खुदरा विक्रेताओं से मनमाने दाम पर सब्जियां खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है।

खुदरा विक्रेताओं का कहना है कि अगर प्रशासन की सूची के अनुसार बिक्री की गयी तो दुकान बंद कर दी जायेगी। पिछले कुछ दिनों में टमाटर के दाम सामान्य हो गए थे कि अब एक बार फिर टमाटर के दाम 200 रुपये के करीब आ गए हैं। प्रशासन की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक टमाटर अधिकतम 110 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जाएगा।

Please share the Post to: