48वां टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आज से शुरू हो रहा है और यह 17 सितंबर तक जारी रहेगा। इस महोत्सव में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सूचना और प्रसारण मंत्रालय में फिल्म विभाग के संयुक्त सचिव पृथुल कुमार करेंगे। टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के आधिकारिक चयन में छह भारतीय फिल्मों का चुनाव किया गया है। इन फिल्मों में तरसेम सिंह धंधवार की डियर जस्सी, निखिल नागेश भट्ट द्वारा निर्देशित किल और करण बुलानी की थैंक यू फॉर कमिंग शामिल हैं।
टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारत की भागीदारी व्यापक होगी और प्रतिभा, सामग्री तथा मनोरंजन के केंद्र के रूप में प्रदर्शित करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। भारत, देश की रचनात्मक और साथ ही तकनीकी शक्तियों को प्रदर्शित करने के लिए कई सत्रों की मेजबानी करेगा और अंतरराष्ट्रीय हितधारकों को भारत के साथ फिल्मों का सह-निर्माण करने तथा भारत में फिल्म बनाने के लिए आमंत्रित करेगा।