Top Banner
चन्द्रबदनी राजकीय महाविद्यालय में ई-रक्तकोष रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन

चन्द्रबदनी राजकीय महाविद्यालय में ई-रक्तकोष रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन

जामणीखाल (टि० ग०): राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी) , टिहरी गढ़वाल में “मेरी माटी मेरा देश” के ई-रक्तकोष रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन किया गया। यह आयोजन तहत राष्ट्रीय सेवा योजना (National service Scheme- NSS) इकाई एवं आईक्यूएसी (Internal Quality Assurance Cell –IQAC) के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० महंथ मौर्य की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिंडोलाखाल से बलबीर एवं रुकुम सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के परिचय एवं स्वागत से किया गया। तत्पश्चात् हिंडोलाखाल से रुकुम सिंह द्वारा ई-रक्तकोष रजिस्ट्रेशन के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। 

वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० प्रताप सिंह बिष्ट द्वारा छात्र-छात्राओं को रक्तदान के लाभ के विषय में जानकारी दी गई, साथ ही उन्हें रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अनुपम सोनिया द्वारा छात्र-छात्राओं को अनिवार्य रूप से एंटी ड्रग्स शपथ लेने के लिए प्रेरित किया गया। 

कार्यक्रम का समापन प्राचार्य डॉ० महंथ मौर्य द्वारा आज के अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष अरविंद सिंह राणा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Please share the Post to: