आज दिनांक 24 सितंबर 2023 को राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर प्लास्टिक कूड़ा एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया।
तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) स्थापना दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, संगोष्ठी में कार्यक्रम अधिकारी डॉ० दिनेश कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना के उद्देश्य एवं उसके महत्व से स्वयंसेवियों को अवगत कराया, साथ ही स्वयंसेवियों को राष्ट्र के प्रति समर्पित होने की प्रेरणा दी और ई रक्तकोष में पंजीकरण के लिए भी प्रेरित किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष देवप्रयाग कृष्णकांत कोटियाल ने अपने संबोधन में स्वयंसेवियों को निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित किया और साथ ही स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने की पहल की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के कर्मचारी सूरज, संदीप, रवि, महासंघ कोषाध्यक्ष श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय नवीन कुमार, छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद एवं स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
Related posts:
- राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी में एनएसएस शिविर का आयोजन
- राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में मनाया गया एनएसएस स्थापना दिवस
- पी जी कॉलेज अगस्त्यमुनि में एनएसएस स्थापना दिवस के अवसर पर शिविर का आयोजन
- वेस्ट मैनेजमेंट कार्यशाला के साथ महाविद्यालय का सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न
- महाविद्यालय देवप्रयाग में योग दर्शन और इतिहास विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन
- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ