गढ़वाल विश्वविद्यालय में आयोजित हिंदी पखवाड़ा समारोह समपन्न
राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के नीतिगत निर्देशानुसार हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल में हिंदी दिवस, 14 सितम्बर 2023 से 29 सितम्बर 2023 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसका समापन आज 29 सितम्बर को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० अन्नपूर्णा नौटियाल की अध्यक्षता में हुआ।
समापन अवसर पर कुलपति प्रो० अन्नपूर्णा नौटियाल ने हिंदी राजभाषा पखवाड़ा के सफल आयोजन के लिए राजभाषा सम्नवयक एवं हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो० गुड्डी बिष्ट पंवार को बधाई दी तथा कहा कि भाषा मनुष्य के जीवन का आधार होती है और राजभाषा के रूप में हिंदी देश को जोड़ती है। उन्होंने कहा कि हम संवैधानिक रूप से उस ‘क’ क्षेत्र के हैं जहां हिंदी मातृभाषा के रूप में बोली जाती है और हमें हिंदी के महत्व को समझने के लिए राजभाषा पखवाड़ा मनाने की जरूरत नहीं है, बल्कि हिंदी की व्यवहारिकता से लेकर व्यापारिकता को आत्मसात करने की जरूरत है।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में भाषाविद् डॉ० सुशील कोटनाला, पूर्व सदस्य उत्तराखंड भाषा परिषद ने हिंदी को दुनिया की सबसे मजबूत भाषा बताते हुए उसके बोलीगत विकास पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि संस्कृत सबसे वैज्ञानिक भाषा है जिससे विकसित हुई हिंदी के सामने शब्द संसाधन के रूप में दुनिया की कोई भाषा नहीं टिकती है। साथ ही उन्होंने हिंदी पखवाड़ा समारोह के माध्यम से प्रत्येक भारतीय भाषा के संरक्षण और संवर्धन की अपील की।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एंव भाषाविद् गणेश खुगशाल ‘गणी’ ने भाषाओं की प्रासंगिकता पर विचार करते हुए कहा कि भाषा व्यक्ति की सबसे बड़ी ताकत होती है इसलिए व्यक्ति को कभी किसी भी भाषा के प्रति हीन भावना महसूस नही होनी चाहिए, विशेष रूप से अपनी मातृभाषा के प्रति।भाषा की संजीदगी पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश में अंग्रेजो ने हिंदी भाषा के प्रति जो मानसिकता पैदा की वह आज भी बनी हुई है जिस पर प्रत्येक भारतीय को विचार करना होगा।
इस अवसर पर राजभाषा सम्नवयक प्रो० गुड्डी बिष्ट पंवार ने देश के शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के संदेश को पढ़ा और बताया कि राजभाषा पखवाड़ा मनाने का उद्देश्य पर कार्य करते हुए इस अवधि में हिंदी पखवाड़ा की अवधि में अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु निबंध, सुलेख, श्रुतलेख, मसौदा लेखन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही राजभाषा पखवाड़े के कार्यक्रमों के अंर्तगत छात्र-छात्राओं के लिए भी निबंध, काव्य पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
समापन अवसर पर सभी सफल प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र, स्मृति चिह्न के साथ नकद पुरस्कार दिया गया। इस कार्यक्रम में कुलसचिव प्रो० धीरेन्द्र शर्मा, कला संकायाध्यक्ष प्रो० मंजुला राणा, छात्र अधिष्ठाता कल्याण प्रो० महावीर सिंह नेगी, प्रो० आर.पी. एस. नेगी, उपकुलसचिव शैक्षणिक संजय ध्यानी, डॉ० कपिल पंवार, डॉ० रोहित कुमार, डॉ० अमित कुमार शर्मा, इ. महेश डोभाल, इ. विजयनंद बहुगुणा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ० संजय पाण्डेय ने किया।
Related posts:
- हिंदी दिवस: अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में हिंदी की पृष्ठभूमि और योगदान पर साहित्यकारों और लेखकों द्वारा चर्चा
- “राष्ट्र की बिंदी है हिंदी” कविता गायन के साथ मनाया गया हिंदी दिवस
- केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में हिंदी पखवाड़ा समारोह का समापन, प्रतियोगिताओं के विजेता पुरस्कृत किया गए
- हिंदी हमारी राष्ट्रीय अस्मिता और गौरव का प्रतीक है
- श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज देहरादून में हिंदी दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
- महाविद्यालय में संस्कृत दिवस पर वैदिक मंत्रों से गोष्ठी का आयोजन शुरू