भारत ने कल से नई दिल्ली में शुरू हो रहे 18वें जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी की सभी तैयारियां कर ली हैं। शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए विश्व नेताओं का राजधानी पहुंचने का सिलसिला जारी है। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडिज, नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद तिनुबू, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ, इटली की प्रधानमंत्री जोर्जिया मिलोनी दिल्ली पहुंच चुके हैं।
मैक्सिकों की अर्थव्यवस्था मंत्री रॉक्वेल बोनेरोस्त्रो शांचेज, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लीइन, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स माइकेल, आर्थिक सहयोग और विकास संगठन के महासचिव मथाइस कॉर्मेन, अंतर्राष्ट्रीय मु्द्रा कोष की प्रबंध निदेशक क्रीस्टीना जॉर्जिया, विश्व व्यापार संगठन के महानिदेशक गोजी ओकुंजो आइवेला सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं।
हवाई अड्डे पर इन सभी विदेशी मेहमानों की गर्मजोशी से परंपरागत भारतीय लोक नृत्य और संगीत के साथ भव्य स्वागत किया गया। अमरीकी राष्ट्रपति जो. बाइडेन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आज शाम तक नई दिल्ली पहुंचेगें।