एशिया कप 2023 में जिस मुकाबले का सभी को इंतजार है, उसके शुरू होने में अब बस कुछ घंटे शेष रह गए हैं।यह महा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार (2 सितम्बर) को खेला जाना है। दो पड़ोसी मुल्कों के बीच होने वाला यह मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से शुरू होगा। भारत और पाकिस्तान एशिया कप में 17वीं बार एक-दूसरे के सामने होंगे। एशिया कप के पिछले 15 सीजन में टी20 और वनडे फॉर्मट को मिलाकर दोनों टीमें कुल 16 बार आपस में भिड़ चुकी हैं। इन 16 मुकाबलों में से एक मौके पर (साल 1997) नतीजा नहीं निकल पाया था। बाकी के 15 मुकाबलों में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई। देखा जाए तो 1984 से लेकर 2018 तक एशिया कप के वनडे फॉर्मट में भारत और पाकिस्तान आपस में 13 मुकाबला खेल चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम पाकिस्तान को 7 बार पटखनी दे चुकी है।