Top Banner Top Banner
ऋषिकेश कैंपस में करियर काउंसलिंग पर सेमिनार आयोजित

ऋषिकेश कैंपस में करियर काउंसलिंग पर सेमिनार आयोजित


आज दिनांक 18 9 2023 को पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन विश्वविद्यालय कैंपस ऋषिकेश में करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा बी०ए०,बी०एस०सी० एवं बी०काम0 के छात्रों के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें टाइम इन्स्टीट्यूट देहरादून के विशेषज्ञों द्वारा छात्र-छात्राओं को यूपीएससी,एसएससी,बैंकिंग, लाइफ इंश्योरेंस सहित विभिन्न प्रतियोगात्मक परीक्षाओं की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।

सेमिनार में मुख्य वक्ता विशेषज्ञ दिव्या दुबे ने छात्रों को स्नातक के दूसरे वर्ष से ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि समय रहते योजना बनाने एवं तैयारी करने से छात्र अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं। विषय विशेषज्ञ तुषार भट्ट ने छात्रों को प्रतियोगात्मक परीक्षा में आने वाले कुछ प्रश्नों को बिना पेन उठाए दिमागी गणित के द्वारा सुलझाने के तरीके बताये।इस अवसर पर करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के समन्वय डॉक्टर एस के कुड़ियाल ने
कहा कि इस प्रकार की सेमिनार से स्टूडेंट्स को प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति उत्साह उत्पन्न होता है। इस अवसर पर डॉक्टर एस के कुड़ियाल,प्रो० सुरमान आर्य,प्रोफेसर इंदु तिवारी, डॉक्टरएस० के० नौटियाल,दिव्या दुबे,तुषार भट्ट,आशीष कुमार, डॉक्टर शालिनी रावत एवं डॉक्टर प्रीति खंडूरी सहित लगभग 120 छात्र / छात्राएँ उपस्थित थी।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email