Top Banner
देहरादून में फर्जी रजिस्ट्री मामले में एक और गिरफ्तारी

देहरादून में फर्जी रजिस्ट्री मामले में एक और गिरफ्तारी

देहरादून | फर्जी रजिस्ट्री घोटाले में देहरादून पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर रक्षा मत्रांलय की जमीन और क्लेमेन्टाउन स्थित जमीन के फर्जी बैनामे बनाकर करीब 11 लोगों को तीन करोड़ रुपए में बेची थी।

फर्जी रजिस्ट्री घोटाले में एक और आरोपी गिरफ्तार
आरोपी की पहचान मौहम्मद हुमायू परवेज (50) पुत्र जलीलु रहमान निवासी बिजनौर के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार टर्नर रोड से सुभाष नगर के बीच क्लेमनटाउन में लगभग 2500 गज भूमि और माजरा में 55 बीघा जमीन के फर्जी बैनामे के सम्बन्ध में कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया था।

साथियों के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम

जांच में आरोपी हुमायूँ परवेज को नाम सामने आने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया कर लिया। जांच में सामने आया था कि में आरोपी ने अपने साथी समीर व अन्य साथियो की मदद से फर्जी बैनामे तैयार कर देव कुमार निवासी सहारनपुर की मदद से रिकार्ड रुम रजिस्ट्रार कार्यालय में वर्ष 2016-17 में जिल्द में लगवा दिया था। बता दें फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण में एसआईटी अभी तक 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।


Please share the Post to: