यहाँ बस खाई में गिरी, 4 की मौत, 18 घायल

यहाँ बस खाई में गिरी, 4 की मौत, 18 घायल

रविवार को उत्तराखंड के नैनीताल में 32 यात्रियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई,बस के खाई में गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई और 18 घायल हो गए। राज्य अधिकारियों और स्थानीय निवासियों ने तुरंत घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया। जिस समय यह घटना घटी उस समय बस नैनीताल के कालाढूंगी रोड पर जा रही थी। नैनीताल में आपदा नियंत्रण कक्ष ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) को सतर्क कर दिया, जिसने तुरंत दुर्घटना स्थल पर बचाव दल तैनात कर दिए। 

वाहन में न्यू मानव इंटरनेशनल स्कूल हिसार, हरियाणा के स्कूली शिक्षक, बच्चे और ड्राइवर समेत कुल 33 लोग सवार थे, जिनमे से 26 लोगों को सकुशल रेस्क्यू कर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में एंबुलेंस के माध्यम से भेजकर  उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।

Please share the Post to: