1 अक्टूबर 2023। ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वाधान में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया गया। महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में झाड़ियां काटकर सफाई की।
प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को अपने आसपास स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात नगर पालिका परिषद देवप्रयाग के साथ समनवय स्थापित कर गंगा तट के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार, महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारियों तथा छात्र महासंघ कोषाध्यक्ष श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय नवीन कुमार, छात्र संघ अध्यक्ष अरविंद रावत एवं स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
Related posts:
- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ
- राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग स्वच्छता पखवाड़ा जन जागरूकता रैली के साथ संपन्न
- एनएसएस छात्रों द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वस्थ और स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम
- नगर निगम द्वारा स्वच्छता सप्ताह 18 जून को महा सफाई अभियान के साथ होगा समाप्त
- ऋषिकेश परिसर के स्वयंसेवियों ने त्रिवेणी घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया
- स्वच्छता चैंपियंस का नगर निगम ने किया सम्मान