पिथौरागढ़ पहुंचे पीएम मोदी, पार्वती कुंड में की पूजा अर्चना, किए आदि कैलाश के दर्शन…

पिथौरागढ़ पहुंचे पीएम मोदी, पार्वती कुंड में की पूजा अर्चना, किए आदि कैलाश के दर्शन…

पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ पहुंचे हैं। पीएम मोदी का आगमन पार्वती कुंड में सुबह 9:15 बजे हुआ। पीएम मोदी ने सबसे पहले मंदिर में पहुंच कर पूजा-अर्चना की। यहां उन्होंने पार्वती कुंड में पूजा अर्चना की। इस दौरान पीएम मोदी डमरू और घंटा बजाते भी नजर आए। इस दौरान पूरे भक्तिभाव के साथ प्रधानमंत्री मंदिर में पूजा करते दिखे। पुजारी ने पीएम मोदी की पूजा कराई। पीएम नरेंद्र मोदी ने आदि कैलाश के दर्शन भी किये। इस दौरान सीएम धामी भी मौजूद रहे।

पीएम मोदी यहां से गुंजी गांव पहुंचेंगे, जहां वे स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे। यहां वे एक प्रदर्शनी को भी देखेंगे। पीएम मोदी यहां सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और बीआरओ के कर्मियों के साथ बातचीत करेंगे। पीएम मोदी यहां से दोपहर में अल्मोड़ा के जागेश्वर जाएंगे। वे यहां जागेश्वर धाम में पूजा और दर्शन करेंगे। लगभग 6200 फीट की ऊंचाई पर स्थित जागेश्वर धाम में लगभग 224 पत्थर के मंदिर हैं। इसके बाद पीएम दोपहर 2:30 बजे पिथौरागढ़ पहुंचेंगे। जहां वे ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों से जुड़ी लगभग 4200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email