Top Banner
उत्तराखंड में सेब की उन्‍नत प्रजाति के बगीचे लगाने के लिए राज्य सरकार देगी 60 फीसदी तक सब्सिडी

उत्तराखंड में सेब की उन्‍नत प्रजाति के बगीचे लगाने के लिए राज्य सरकार देगी 60 फीसदी तक सब्सिडी


उत्तराखंड | अगर आप बागवानी में रोजगार के अवसर तलाश रहे हैं तो यह खबर आपके लिए दिलचस्प हो सकती है। उत्तराखंड सरकार ने राज्य में सेब की उन्नत किस्मों की खेती को बढ़ावा देने के लिए नई नीति विधिवत लागू कर दी है। इसके तहत बाग लगाने पर सरकार लागत का साठ फीसदी अनुदान देगी. दो नाली से लेकर 100 नाली भूमि तक व्यक्तिगत अथवा सामूहिक रूप से बाग लगाये जा सकते हैं। अगले आठ वर्षों में प्रदेश में पांच हजार हेक्टेयर में उन्नत किस्मों के सेब बगीचे स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के तहत किसानों को 725.58 करोड़ रुपये सब्सिडी के तौर पर दिए जाने हैं
सेब की अत्यधिक सघन खेती पर सुविधाएं लागू की जाएंगी कृषि एवं किसान कल्याण सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि एप्पल मिशन के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिये गये हैं. ये सुविधाएं सेब की अत्यधिक सघन खेती पर लागू होंगी। बाग दो से 100 नाली क्षेत्रफल में लगाया जा सकता है। बागों को व्यक्तिगत या सामूहिक रूप से विकसित किया जा सकता है। किसानों को फसल लगाने के लिए दो विकल्प मिलेंगे. वे विभाग द्वारा अनुमोदित कंपनियों की मदद से बाग विकसित कर सकते हैं या स्वयं बाग लगा सकते हैं। उद्यान स्थापित करने हेतु आवेदन प्रक्रिया एवं वार्षिक लक्ष्य हेतु पृथक-पृथक आदेश शीघ्र जारी किये जायेंगे। उत्तराखंड में सेब की खेती की अपार संभावनाएं हैं। नई उन्नत प्रजातियाँ जहाँ कम समय में विकसित होती हैं वहीं उत्पादन भी अधिक देती हैं। सेब की खेती से लगभग 50 हजार नए रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है।

Please share the Post to: