देहरादून 7 नवंबर। ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के चौथे एनुअल स्पोर्ट्स मीट में बालिका वर्ग में श्री शर्मा और बालक वर्ग में निश्चित त्यागी को बेस्ट एथलीट का खिताब मिला। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए गैलीलियो हाउस को ओवरऑल चैंपियन का पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि कार्मन स्कूल, डालनवाला के निदेशक श्री जी. आई. जी. मान ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल हमारे भीतर के सर्वश्रेष्ठ इंसान को उजागर करता है। उन्होंने ग्लोबल स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रबंधन की भी सराहना की।
ग्राफिक एरा ग्रुप का इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला ने विजयी छात्र-छात्राओं को मेडल व ट्रॉफी दिए।
स्पोर्ट्स मीट का आगाज़ छात्र-छात्राओं के जोशीले मार्च पास्ट से हुआ। नन्हे-मुन्ने बच्चों की हंगरी फ्राग जंप रेस, सिंड्रेला रेस, ट्विंकल क्रॉस ड्रिल का दर्शकों ने खूब आनंद लिया। टग आफ वार, 100 मीटर रेस आदि प्रतियोगिताओं में भी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 400 मीटर इंटर स्कूल रिले रेस में सेंट जूड्स प्रथम, ग्राफिक एरा दूसरे और सेंट थॉमस तीसरे स्थान पर रहा।
इस दौरान बड़ी संख्या में आए अभिभावक भी तालियां बजाकर बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए नजर आए।
कार्यक्रम में ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा ईस्सर और कार्मन स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सूजन मान भी मौजूद रही।
Related posts:
- सिडनी और मेलबॉर्न में ग्राफिक एरा की एलुमिनाई मीट, अब विश्व के टॉप 500 रैंकिंग में पहुंचने का लक्ष्य- डॉ० घनशाला
- दुनिया के टॉप 30 कोडर्स में पांच छात्र ग्राफिक एरा के, 87 देशों के कोडिंग के ग्रेंड फिनाले में ग्राफिक एरा ने दिखाया कमाल
- अमेरिका में ग्राफिक एरा की एलुमिनाई मीट, चुनौतियां खुद मंजिल की राह बन सकती हैं- डॉ० घनशाला
- ग्राफिक एरा ने तराश कर हीरा बनाया और फिर 44.14 लाख तक के पैकेज मिलने पर 50 हजार रुपये से पुरुस्कृत
- ग्राफिक एरा तीसरी बार देश के टॉप 100 विश्वविद्यालयों की सूची में, छात्रों ने बड़े उत्साह से मनाया जश्न
- फ्रीडम राइड: ग्राफिक एरा ने निकाली साइकिल रैली, अमृत महोत्सव के साथ के साथ मनाया स्थापना दिवस