यहाँ डिप्टी SP के बेटे ने की मां की हत्या, फिर काट ली हाथ की नस

यहाँ डिप्टी SP के बेटे ने की मां की हत्या, फिर काट ली हाथ की नस

देहरादून : राजधानी देहरादून में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला डालनवाला वाला क्षेत्र है जहां एक युवक ने अपनी ही मां की हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि हत्यारे के पिता मुरादाबाद में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात है और कल देर रात अचानक इस युवक ने अपनी मां (55 साल) की लोहे का सब्बल मारकर हत्या कर दी।

हत्या करने के बाद आरोपी ने खुद की भी नस काट ली। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

वहीं मौके पर एसएसपी अजय सिंह भी पहुंचे उन्होंने बताया कि जिस युवक ने अपनी मां की हत्या की है उसकी मानसिक स्थिति सही नहीं है क्योंकि पहले से ही उसकी दवाई चल रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी इसका पता नहीं चल पाया है कि आखिर किस कारण युवक ने अपनी मां की हत्या की है, जिसकी जांच की जा रही है।

आरोपी के पिता मुरादाबाद में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात है। प्रथम दृश्यता यही जानकारी मिली है कि युवक की मानसिक स्थिति सही नहीं है। आगे की जानकारी जुटाई जा रही है कि आखिर कल रात ऐसा क्या हुआ जो की युवक ने अपनी मां की ही हत्या कर दी।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email