देवभूमि उत्तराखंड में ज्यादा ट्रैफिक वाली सड़कें होंगी डबल लेन 

देवभूमि उत्तराखंड में ज्यादा ट्रैफिक वाली सड़कें होंगी डबल लेन 

उत्तराखंड में ट्रैफिक के भारी दबाव से जूझ  रही सड़कों को डबल लेन किया जाएगा। सरकार ने इसकी कवायद शुरू करते हुए सड़कों का चिह्नीकरण करने का निर्णय लिया है।
कोविड के बाद से चारधाम यात्रा और पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है। हर साल पहले से अधिक तीर्थयात्री और पर्यटक आने की वजह से राज्य की सड़कों पर दबाव तेजी से बढ़ रहा है। ऑल वेदर रोड बनने के बाद मुख्य सड़कों की स्थिति सुधरी है लेकिन उससे लगी अन्य सड़कों पर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है।

खासकर शहरी क्षेत्रों में स्थिति विकट होती जा रही है। इस परेशानी को देखते हुए अब ज्यादा ट्रैफिक दबाव वाली प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण की योजना बनाई गई है। सूत्रों ने बताया कि लोनिवि को प्रस्ताव बनाने को कहा गया है।

ब्लॉक तक डबल लेन सड़क बनाने की भी योजना
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के समय ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाली सभी सड़कों को डबल लेन बनाने की घोषणा हुई थी। उसके तहत कुछ सड़कों पर काम हुआ लेकिन कई ब्लॉक मुख्यालय अभी भी सिंगल लेन सड़क से ही जुड़े हुए हैं। ऐसे में अब सरकार ने ट्रैफिक वाली सड़कों के चिह्नीकरण की योजना बनाई है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email