Top Banner
उत्साह और जोश के साथ मनाया गया यूनिवर्सल एकेडमी देहरादून का वार्षिकोत्सव – नवरस

उत्साह और जोश के साथ मनाया गया यूनिवर्सल एकेडमी देहरादून का वार्षिकोत्सव – नवरस

Universal Academy Dehradun Annual Day- नवरस-2023 का रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ आयोजन

देहरादून (4 नवंबर 2023): क्लेमेंट टाउन स्थित देहरादून के प्रतिष्ठित स्कूल यूनिवर्सल एकेडमी में आज 4 नवंबर को वार्षिकोत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। “नवरस” शीर्षक के साथ आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग किया। नवरस (यानी मनुष्य की नौ भावनाएं) पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। छात्र-छात्राओं की विभिन्न प्रस्तुतियां ने उपस्थित सभी लोगों को रोमांचित कर दिया। 

कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि माननीय सुबोध उनियाल कैबिनेट मिनिस्टर उत्तराखंड सरकार, और विशिष्ट अतिथि दिनेश अग्रवाल पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर रहे। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ अतिथि और विद्यालय प्रशासन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात गणेश वंदना की प्रस्तुति की गई। 

मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की और वार्षिकोत्सव के आयोजन के लिए बधाई दी। साथ ही उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें सपने जरूर देखने चाहिए और लगन से उनको साकार करने लिए मेहनत करनी चाहिए। 

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा नवरस – नौ रस पर आधारित बहुत से मनमोहक और उत्साहवर्धक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिनमे हिरण्यकश्यप नाटक, वात्सल्य रस, श्रृंगार रस आदि पर बहुत से रंगारंग कार्यक्रम शामिल थे। सभी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। साथ ही बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास की भी झलक पेश की।  

स्कूल के चेयरमैन सुनीत पाल अग्रवाल ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, अन्य अतिथियों और अभिभावकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रिंसिपल रश्मी सिंह, हेड मिस्ट्रेस अनुभा रावल सहित सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के प्रयास की सराहना की।  

इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक श्री धर्मपाल अग्रवाल, श्रीमती रतन बाला, चेयरमैन सुनीत पाल अग्रवाल, स्कूल डायरेक्टर प्रिया अग्रवाल, श्री संदीप पाल अग्रवाल, सारिका अग्रवाल, प्रिंसिपल रश्मि सिंह, विनायक अग्रवाल, हेड मिनिस्ट्रेस श्रीमती अनुभा रावल, कोऑर्डिनेटर हरप्रीत कौर, शिक्षक, एवं समस्त स्टाफ सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Please share the Post to: