गाली गलौज को लेकर घुड़दौड़ी कॉलेज का कैटलॉगर निलंबित

पौड़ी (गढ़वाल)। गोविंद बल्लभ पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी के कैटलॉगर भरत सिंह नेगी को निदेशक के साथ गाली गलौज करने सहित विभिन्न आरोपों के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कैटलॉगर को निलंबित करते हुए मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग से संबंद्ध किया गया है।

जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी में एक कैटलॉगर व निदेशक के बीच विवाद सामने आया है। निदेशक ने कर्मचारी के खिलाफ कोतवाली पौड़ी में तहरीर दी थी। निदेशक ने बताया था कि रात को उक्त कर्मचारी ने उनके आवासीय परिसर में नशे की हालत में घुसकर गाली-गलौज की। सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट की। साथ ही आपराधिक धमकी भी दी।

पुलिस ने निदेशक की तहरीर पर कर्मचारी के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। दूसरी ओर कैटलागर ने भी निदेशक पर पदोन्नति में रिश्वत मांगने और उनकी पत्नी ने बुरी नजर रखने, अपशब्दों के उपयोग का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email