भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद में डिग्री कॉलेज शिक्षकों के लिए उद्यमिता प्रशिक्षण प्रारंभ
देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत उच्च शिक्षा विभाग के चयनित शिक्षकों का प्रशिक्षण अहमदाबाद स्थित भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद में प्रारंभ हो गया है। देवभूमि उद्यमिता योजना का उद्देश्य राज्य के विश्वविद्यालयों एवं राजकीय संस्थानों में नई शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप नवाचार एवं उद्यमिता को बढ़ावा देना है। योजना के तहत तीन चरणों में कुल 90 प्राध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के प्रशिक्षण के दौरान संकाय सदस्यों को इस प्रकार से तैयार किया जा रहा है कि आगे वो अपने-अपने संस्थान में मेंटर के रूप में छात्रों की मदद कर सकें। इस दौरान नेतृत्व क्षमता, टीम निर्माण, क्रिएटिव थिंकिंग, डिजाइन थिंकिंग, बिज़नस मॉडल, बिज़नस प्लान, स्टार्टअप, इन्क्यूबेशन, फंडिंग को लेकर कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान प्रशिक्षकों के सहयोग सेअगले पांच वर्षो में लगभग पचास हजार छात्रों उद्यमिता प्राशिक्षण देगा।
इसी क्रम में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० विष्णु कुमार शर्मा ने 4 से 10 दिसम्बर तक 6 दिवसीय मेंटर प्रशिक्षण कार्यक्रम भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद में प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम देवभूमि उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं और समाधान पर विस्तार से चर्चा हुई तथा किस-किस तरह के उद्योग स्थापित किए जा सकते हैं, ताकि नवयुवकों को रोजगार मिल सके। प्रदेश में पलायन को भी रोका जा सके, साथ ही साथ केंद्र सरकार की दूरगामी सोच लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा मिल सके।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोकल उत्पादों को देश में पहचान किस प्रकार मिल सके गहन प्रशिक्षण दिया गया। यह दायित्व भी दिया गया कि महाविद्यालय स्तर पर बूथ कैम्प के माध्यम से छात्रों में जागरूकता उत्पन्न हो सके। इस के लिए संस्थान द्वारा एक्शन प्लान बना कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
Related posts:
- गवर्नमेंट पी जी कॉलेज उत्तरकाशी में बनेगा देवभूमि उद्यमिता योजना का केंद्र
- उत्तराखंड के युवाओं को सशक्त करना श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का उद्देश्य —प्रोफेसर एन.के. जोशी
- कौशल विकास: प्रदेश के सरकारी डिग्री कॉलेजों में स्थापित होगा देवभूमि उद्यमिता केंद्र
- यूसर्क: उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत मौन पालन प्रशिक्षण का शुभारंभ
- फिलिस्तीन का झंडा लेकर मैदान में पास पहुंचा फैन, हक्के-बक्के रह गए कोहली
- उत्तराखंड सरकार 10 वीं, 12 वीं के बाद छात्रों को देगी करियर काउंसलिंग: धन सिंह रावत