Top Banner
अयोध्या पहुंचा 500 किलो का ‘सोने’ का नगाड़ा, नेपाल के 1100 उपहार, 44 फीट की धर्म ध्वजा, कन्नौज का गुलाबी इत्र

अयोध्या पहुंचा 500 किलो का ‘सोने’ का नगाड़ा, नेपाल के 1100 उपहार, 44 फीट की धर्म ध्वजा, कन्नौज का गुलाबी इत्र

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 22 जनवरी को होना है। नेपाल और अन्य शहरों से उपहारों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। गुजरात से 500 किलो वजन का नगाड़ा अयोध्या भेजा गया है। इसे अयोध्या में लगा भी दिया गया है। सोने की परत वाले इस नगाड़े की खूबसूरती देखते ही बनती है। इसके अलावा गुजरात से ही 44 फीट का धर्म ध्वज भी अयोध्या भेजा गया है। यह राम मंदिर में स्थापित किया जाएगा। चलिए जानते हैं अयोध्या पहुंचे उपहारों के बारे में…

सीता के मायके नेपाल ने 1100 उपहार भेजे अयोध्या
माता जानकी के मायके नेपाल से भी 1100 उपहार भेजे अयोध्या भेजे गए हैं। मान्यता है कि शुभ मौके पर बेटी के घर उपहार भेजे जाते हैं। इसी के चलते नेपाल से 1100 उपहार अयोध्या पहुंच चुके हैं। इन उपहारों में माता जानकी के जेवर, चांदी की चरण पादुकाएं और पकवान आदि शामिल है। नेपाल में राम मंदिर के आयोजन को लेकर खास उत्साह है। इसके अलावा देश के विभिन्न हिस्सों से अलग-अलग उपहार पहुंचने का सिलसिला जारी है।

इत्र नगरी कन्नौज से भेजा गया गुलाबी इत्र
इत्र की नगरी कन्नौज से गुलाबी इत्र राम मंदिर के लिए भेजा गया है। प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर इस इत्र का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे पूर्व तालों की नगरी अलीगढ़ से एक विशालकाय ताला भी अयोध्या भेजा जा चुका है। यहीं नहीं एक विशालकाय घंटा भी अयोध्या राम मंदिर पहुंच चुका है।

मंदिर परिसर में ही स्थापित किया जाएगा नगाड़ा
बताया गया कि नगाड़े को मंदिर परिसर में ही स्थापित किया जाएगा। इस नगाड़े पर सोने और चांदी की परत चढ़ाई गई है। साथ ही कलात्मक नक्काशी की गई है। इसके साथ तांबे और लोहे का भी इस्तेमाल किया गया है। हिंदू संस्कृति की पहचान इस नगाड़े को गुजरात के डबगर समाज ने बनाया है। बताया गया कि इस नगाड़े का निर्माण कर्णावती के दरियापुर में किया गया है। गुजरात विहिप की ओर से इन नगाड़े को स्वीकारने के लिए पत्र भेजा गया है।

Please share the Post to: