Khatima: गुलदार ने शादी समारोह में आए तीन लोगों पर हमला कर दिया, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रजनीश सिंह राणा, अनुराग और दिनेश सिंह सहित पीड़ितों पर नीरज सिंह के घर पर सोते समय गुलदार द्वारा हमला किया गया। गुलदार ने दिनेश के मुंह को निशाना बनाया, जिससे जबड़ा जख्मी हो गया और रजनीश की नाक और ठुड्डी भी जख्मी हो गई। अनुराग के पैर में मामूली चोट आई है।
गुलदार के हमले से खलबली मच गई
आनन फानन घर में हड़कंप मच गया। परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने तत्काल प्राथमिक उपचार शुरू किया। हमले के बाद घायलों का घर पर उपचार के बाद सिविल अस्पताल खटीमा में भर्ती कराया गया।
ग्राम सभा भुड़ाई में दशरथ सिंह के पुत्र नीरज सिंह के घर पर शादी समारोह था। समारोह में रजनीश सिंह राणा, अनुराग और दिनेश सिंह सहित अन्य लोग शामिल हुए थे। हमला रात करीब डेढ़ बजे हुआ, जिससे घर में हंगामा मच गया। ग्रामीणों और परिवार के सदस्यों ने घरेलू उपचार किया और सुबह तक तीनों को उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अनुराग को छुट्टी दे दी गई है, जबकि दिनेश और रजनीश का इलाज चल रहा है और बताया जा रहा है कि वे खतरे से बाहर हैं। खटीमा रेंजर महेश जोशी ने कहा कि घटना की जांच के लिए एक जांच टीम गठित की जाएगी और घटना स्थल का निरीक्षण किया जाएगा।
Related posts:
- देहरादून के रिहायशी इलाके में गुलदार की दहशत,इस इलाके से गुलदार को वन विभाग ने किया रेस्क्यू
- उत्तराखंड: गुलदार ने दस साल के बच्चे पर किया हमला, पेड़ पर फेंका, हिंडोलाखाल से श्रीनगर, एम्स और फिर देहरादून रेफर
- सचिव चंद्रेश यादव नें लगाया संस्कृत शिक्षा के समस्त प्रश्नों पर विराम, संस्कृत जगत में हर्ष की लहर
- आवास विकास कालोनी में घुसा गुलदार, लोगों मे मचा हडकंप,तलाश में जुटी वन विभाग की टीम
- बच्चे को स्कूल छोड़कर घर आ रही महिला पर गुलदार ने किया हमला, मौत
- पिथौरागढ़ में गुलदार की दहशत से लगा नाइट कर्फ्यू